- इंडस्ट्री की मांगों के संबंध में सौंपा ज्ञापन
लुधियाना (विशाल, रिशव )- लुधियाना की एमएसएमई इंडस्ट्री के एक शिष्टमंडल ने यूनाइटेड साइकिल एन्ड पार्ट्स मेन्युफेकर्ज एसोसिएशन के बैनर तले आज पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान से उनके कार्यालय से मुलाकात की और इंडस्ट्री की मांगों के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में एमएसएमई सेक्टर को पेश आ रही चुनौतियों के संबंध में बताया गया है। जिनका कहना है कि पीएसपीसीएल द्वारा इंडस्ट्री को पीआईयू और 2 पार्ट टैरिफ के जरिए भारी जुर्माना लगाया जाता है। जिनके मुताबिक हाल ही में हुई रिसर्च में सामने आया है कि 31 मार्च, 2019 को लुधियाना में करीब एक लाख एमएसएमई इंडस्ट्री थी और इन उद्योगों पर 24.50 लाख रुपए का क्रेडिट खड़ा था। जिसका असर हुआ और अब एमएसएमई यूनिट घटकर 90 हजार रह गए हैं, जबकि क्रेडिट बढ़कर करीब 37 लाख रुपए हो गया है। इस क्रम में, उन्होंने पीएसपीसीएल से क्लियरेंस लेने के लिए एमएसएमई इंडस्ट्री को जागरूक करने की जरूरत पर बल दिया है और पीएसपीसीएल से यह जुर्माने की राशि माफ कराने की मांग करते हुए, 31 मार्च, 2022 तक पीआईएल बढ़ाने की अपील की है। इसी तरह टू पार्ट टैरिफ को सिंगल टैरिफ से बदलना चलना चाहिए और उन्हें सभी खर्चे व टैक्स मिलाकर 5 रुपये प्रति यूनिट बिजली मिलनी चाहिए।चेयरमैन पवन दीवान ने इंडस्ट्री के नुमाइंदों द्वारा रखी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें भरोसा दिया कि वह इनके हल हेतु मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा उद्योगों को पहले ही कई प्रकार की रियायतें दी गई हैं और जो कुछ कमी रह गई है, वह भी जल्द पूरी कर दी जाएगी।इस शिष्टमंडल में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट गुरचरण सिंह जेम्को, मनजिंदर सिंह सचदेवा, अवतार सिंह भोगल, इंदरजीत सिंह नवयुग पूर्व प्रधान और रवि वर्मा भी शामिल रहे।