
लुधियाना (संजय मिका,अरुण जैन)-मां के लाडले स्वर्गीय श्री नरेंद्र चंचल की मधुर स्मृति में मां तेरा शुक्रिया परिवार की ओर से एक शाम मां के नाम का आयोजन 5 दिसंबर को श्री दुर्गा माता मंदिर नजदीक जगराओं पुल में सायं 7 से 10 बजे तक किया जा रहा है। जिसको लेकर जिला भाजपा ट्रेड सेल व लुधियाना कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के प्रधान हरकेश मित्तल जी को निमंत्रण पत्र दिया गया। इस मौके संस्था के प्रधान वरिंदर मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि एक शाम मां के नाम में एमिल जागरण वाले के के शर्मा, तथा स्वर्गीय श्री नरेंद्र चंचल की धर्मपत्नी श्रीमती नर्मता चंचल मुख्य रूप से शामिल होंगी। चौकी में मां का गुणगान नीरज चंचल एंड पार्टी (करनाल ), श्री राधा माधव सकीर्तन मंडल(सेवक सिद्ध पीठ), व धार्मिक गायक कुमार संजीव द्वारा किया जाएगा ।हरकेश मित्तल ने निमंत्रण लेते हुए कहा कि स्वर्गीय नरेंद्र चंचल द्वारा गाई मां की भेंटे देश में ही नहीं विदेशों में भी मां भक्तो को प्रिय है।आज वो हमारे बीच नहीं है।परंतु उनके द्वारा गाई भेंटो को सुन आज भी प्रत्येक भारतीय आपने पर गर्व महसूस करता है।आज भी वो लोगो के दिलो में बसे हुए है।