Thursday, March 13

सतगुरु रविदास नौजवान सभा की ओर से किया गया समारोह का आयोजन

लुधियाना (संजय मिंका)-सतगुरु रविदास नौजवान सभा की ओर से मार्गदर्शन और उसतत्त समारोह का आयोजन बस्ती जोधेवाल मेन रोड पर किया गया । इस समारोह में सतगुरु रविदास महाराज के भजनों का गुणगान रजनी ठुकराल , नरेंद्र निषाद , लवली लेखी , गगन ददरान ने किया । इस समारोह में मुख्य मेहमान के तौर पर अश्विनी शर्मा प्रधान जिला कमेटी, विधायक राकेश पांडे , विधायक सुरिंदर डावर , पार्षद मणि गरेवाल , पार्षद राजेश जैन काला नवकार , पार्षद हरमिंदर सिंह खिंडा , पार्षद यशपाल चौधरी , अकाली नेता अशोक मक्कड़ , शिरोमणि श्री गुरु रविदास मंदिर प्रधान जिंदर पाल दडौच , वार्ड प्रधान राज कुमार राजू , पूर्व पार्षद चंचल सिंह , न्यू आजाद क्लब प्रधान रमेश मोदगिल , लेबर यूनियन प्रधान मानव पाठक , सरधस धर्म समाज के प्रधान आनंद किशोर उपस्थित हुए । सतगुरु रविदास नौजवान सभा की ओर से आए हुए मुख्य मेहमानों को सिरोपा डाल कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सतगुरु रविदास नौजवान सभा से प्रधान अजय कुमार , उपप्रधान सुमित , कैशियर अमृतपाल सिंह , जनरल सैक्ट्री गुरदीप सिंह , सनवीर , सन्नी कलेर , निर्मल लाल , प्रिंस कुमार , विजय कुमार , परविंदर सिंह , शुभनीक सिंह , अजय कुमार , रिंकू , योगेश बंगा , विजय कुमार , माणिक्य , नरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com