लुधियाना (विशाल, राजीव)- लुधियाना इस्कॉन एवं भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव कमेटी की ओर से 19 दिसंबर को आयोजित की जा रही श्री कृष्ण बलराम रथयात्रा की तैयारियां चरम सीमा पर है । यह आयोजन जितना बड़ा है, उसी प्रकार से सेवकों की डयूटियां भी लगाई जा रही हैंँ। रथयात्रा के आयोजन संबंधी प्रमुख गौसेवक व जगन्नाथ सेवक दर्शन लाल बवेजा ने कहा कि रथयात्रा एक ऐसा आयोजन है, जिसकी तैयारियां लगभग एक माह पहले ही शुरू हो जाती हैं, क्योंकि रथयात्रा के प्रति भक्तों का बड़ा भाव है और देश के कोने कोने से श्रद्धालु रथयात्रा में शामिल होते हैं। वहीं दूसरी ओर रथयात्रा संबंधी तैयारियों को लेकर एक बैठक दुगरी रोड स्थित होटल ग्रैंड मैरियट में विजय बी वर्मा पूर्व प्रधान जिला बार संघ व चेतन वर्मा, सदस्य, पंजाब एवं हरियाणा बार कौंसिल के नेतृत्व में हुई। जिसे संबोधित करते हुए विजय बी वर्मा ने कहा कि रथयात्रा से उनका भारी स्नेह है। रथयात्रा एक ऐसा आयोजन है, जो भक्त व भगवान के प्रति प्रेम को दर्शाता है। उस युग में जैसे भक्त भगवान की सेवा में लीन रहते थे, आज उसी भाव को रथयात्रा महोत्सव कमेटी लोगों में जगा रही है। चेतन वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि रथयात्रा कमेटी उनकी जहां भी सेवा लगाएगी, उसे वह तनदेही से निभाएंगे। उन्होंने रथयात्रा मार्ग पर विशाल स्वागती मंच व लंगर आयोजन की घोषणा की। प्रधान सतीश गुप्ता ने कहा कि शुरू से ही वर्मा परिवार रथयात्रा के आयोजन में अपना अतुलनीय योगदान देता आ रहा है और भगवान उसी को सेवा का अवसर देते हंै, जिन पर उनकी साक्षात कृपा होती है। इस अवसर पर कमेटी के चेयरमैन राजेश ढांडा, महासचिव संजीव सूद बांका, अमित गर्ग, राजेश गर्ग, इस्कॉन के संत नरोत्तम नंद दास, अश्विनी जैन बरनाला, केवल बुद्धिराजा, महिन्द्र अरोड़ा, आशीष गुप्ता, विनीत गुप्ता, विवेक गुप्ता विक्की, संजीव सचदेवा शेरू, हैप्पी, प्रदीप शर्मा गैबी, अनिल सलूजा, प्रशांत सलूजा, मुलखराज सलूजा, चैरी आहलुवालिया, अरविंद जैन, मधुसूदन, धर्मेन्द्र कपिला, कर्ण कपिला, बनवारी हरजाई, राजीव मलिक, राजीव शर्मा, सलिल गुप्ता, अमनदीप भनोट व सोनी वालिया उपस्थित थे।
Previous Articleएजीआई-द गैस्ट्रोसिटी में आयोजित एडवांस एंडोस्कोपी वर्कशॉप
Related Posts
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
श्री शिव शक्ति मंदिर में देवशयनी एकादशी के उपलक्षय में श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य संकीर्तन का किया गया आयोजन