Wednesday, March 12

लुधियाना एनजीओ आस अहसास ने मनाया अंतराष्ट्रीय विकलांग दिवस

लुधियाना (विशाल, रिशव )- लुधियाना एनजीओ आस अहसास की ओर से विशेष बच्चों को खुशी व अच्छा माहौल प्रदान करने के उद्देश्य से अंतराष्ट्रीय विकलांग को मूक बधिर बच्चों के साथ मनाया गया।इस दौरान टीम के सदस्यों ने बच्चों को पेस्ट्रीज व बर्गर बांटने सहित उनके साथ डांस भी किया। जिस दौरान संस्था की प्रधान मिसेज रुचि कौर बावा व कन्वीनर मिसेज भावना गुप्ता भी मौजूद रहे।प्रधान रुचि कौर बावा ने कहा कि विशेष लोगों में भी कुछ न कुछ खास गुण होते हैं जो जिससे वे दूसरों को भी उत्साहित करते हैं।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com