Thursday, March 13

तिरंगा यात्रा को मिले जनसर्मथन ने दिए पंजाब में सता परिवर्तन के साफ-साफ संकेत : बग्गा

लुधियाना (विशाल, रिशव )-  पठानकोट में आप के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में आयोजित तिरंगा यात्रा को मिले जनता के भारी जनसर्मथन ने पंजाब की भावी राजनिति के समीकरण बदल दिए। देश भक्ति के जज्बे से भरपूर लाखों की भीड़, चारों तरफ गूंजते देश भक्ति के जयघोष पंजाब में सता परिवर्तन का साफ-साफ संकेत दे रहे थे। उपरोक्त शब्दों का प्रगटावा आम आदमी पार्टी विधानसभा उतरी के इंचार्ज चौधरी मदन लाल बग्गा ने आप की तरफ से पठानकोट में आयोजित तिंरगा यात्रा में शामिल होने के बाद विधानसभा उतरी के कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए किया। बग्गा ने केजरीवाल की तरफ से तैयार किए गए पंजाब व जन-हितैषी माडल का जिक्र करते हुए कहा कि आप का लक्ष्य पंजाब की सता हासिल करना नहीं बल्कि  भ्रष्ट सिस्टम की गुलामी से पंजाब की धरती को मुक्त करवा कर हर नागरिक के लिए सस्ती व अच्छी दवाई-अच्छी पढ़ाई के साथ साथ सस्ती शिक्षा के प्रबंध करना है। इस अवसर पर बिट्टू भारद्वाज, सुरिन्द्र सिंह छिंदा,राजू चावला, तजिन्द्र सिंह राजा, कमल बातिश,रमेश शुक्ला,संजीव मल्हौत्रा,रीटा कटौच,छोटू ढींगड़ा,परमजीत पम्मा,राजीव सग्गड़, अजय भंडारी,गौतम बांगा,मानव सोबती,दर्शन सिंह,शिवम मनोचा, सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com