
लुधियाना (संजय मिका , मदनलाल गुगलानी)- एमएसएमई के अंतर्गत आती दुकानों , फैक्ट्रियों को जिनको बैंको द्वारा एनपीए किया गया उनको एडवोकेट जर्नल के आदेश पर जिलाधीश द्वारा जबरन बंद करवाया जा रहा है।जो कि सरासर गलत है।इससे एक तो बेरोजगारी बढ़ेगी वही दूसरी ओर क्राइम भी बढेगा। उक्त शब्द जिला भाजपा ट्रेड सेल के प्रधान हरकेश मित्तल ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहे। उन्होंने कहा पहले करोना काल के दौरान दुकानें और फैक्ट्रियां बंद होने के कगार पर थी।अब एनपीए हुई फैक्ट्रियों को सरकार बंद करवा कर ताले लगा रही है।इससे उन यूनिटों में काम करने वाले वर्करों में काफी रोष व्याप्त है।क्योंकि इन छोटे छोटे यूनिटों में कई परिवारों की रोजी रोटी चलती है। अगर सरकार इन यूनिटों को बंद करवा कर तालाबंदी कर देगी तो इन यूनिटों में काम करने वाले लोगो को रोजी रोटी के लाले पड़ जायेगे।उन्होंने सरकार से अपील की कि इन यूनिटों की तालाबंदी न कर इनको राहत दी जाए।ताकि इन यूनिटों को चलाने वाले और इनमे काम करने वालो की रोजी रोटी चल सके।वही दूसरी ओर बैंक भी एनपीए हुए यूनिट को अगर बेचना चाहे तो उसे चलती हालत में बेचे।ताकि उस यूनिट में काम कर रहे लोग बेरोजगार न हो।सरकार को भी इस बात पर विशेष ध्यान देना चाहिए।