- नवजोत सिद्धू का कर्जदार पंजाब का माडल राज्य की जनता को नहीं स्वीकार : बग्गा
लुधियाना (विशाल, रिशव )- लुधियाना विधानसभा उतरी के वार्ड-87 स्थित नानक नगर में बब्बू घुलियानी,गोगी भुल्लर व गुरप्रीत बिंद्रा के नेतृत्व में आयोजित बैठक के दौरान करीब 50 परिवारों ने आप की नितियों से प्रभावित होकर आम आदमी पाटी के परिवार में शामिल करने की घोषणा की। विधानसभा उतरी के इंचार्ज चौधरी मदन लाल बग्गा ने आप में शामिल हुए परिवारों के सदस्यों का स्वागत किया। बग्गा ने आप की राज्य में बढ़ती लोकप्रियता व सता पक्ष सहित अन्य राजनितिक दलों के कम होते जनाधार का जिक्र करते हुए कहा कि बब्बू घुलियानी, गोगी भुल्लर, गुरप्रीत बिंद्रा की प्रेरणा से अनेक परिवारों खासकर महिलाओं ने कांग्रेस सहित अन्य दलों को अलविदा कह कर आप का खुला सर्मशन करने की संकल्प किया है। पंजाब की सता पर बारी-बारी से काबिज होने वाले परम्परागत राजनितिक दलों की तरफ से हर चुनाव से पूर्व किए जाने वाले झूठे वायदों से दुखी होकर इस बार राज्य की महिलाओं व युवा वर्ग ने झूठे वायदे कर मुकरने वाले राजनितिक दलों को चलता करने का मन बना लिया है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से बार-बार पंजाब माडल की बात करने पर उन्होने कहा कि कांग्रेस की तरफ से कर्जदार पंजाब का माडल जनता अब स्वीकार नहीं करेगी। इस अवसर पर बब्बू घुलियानी, गोगी भुल्लर, गुरप्रीत बिंद्रा, हरमेश लाल, निरंजन सिंह,महिन्द्र, दलेर सिंह बाजवा, गुरप्रीत बिंद्रा, हरजिन्द्र सिंह बाली, भजन सिंह, जतिन्द्र सिंह, जतिन्द्र सिंह, लवजीत, मुहम्मद मुस्तफा,विक्की, अमन, सोमा, शीला, डड्डी, गगन, जसवीर कौर, आशा रानी, रानौ,जसविन्द्र कौर, कमलेश रानी,अमर कौर, रानी व विमला रानी सहित अन्य भी उपस्थित रहे।