Thursday, March 13

लुधियाना हलका पूर्वी के विधायक संजय तलवाड़ ने स्कूल में स्वीमिग पूल बनाने का कार्य शुरू करवाया

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- लुधियाना वार्ड नंबर 18 चंडीगढ़ रोड वर्धमान मिल की पीछे ग्लाडा की लगभग तीन एकड़ जगह में 15 करोड़ रुपये की लागत से सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल का निर्माण हो रहा है। हलका पूर्वी के विधायक संजय तलवाड़ ने स्कूल में स्वीमिग पूल बनाने का कार्य शुरू करवाया।तलवाड़ ने बताया कि प्रोजेक्ट की कुल लागत 200 करोड़ रुपये हैं। स्कूल में बच्चों को अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ हर तरह की आधुनिक सहूलियत भी दी जाएगी। यह स्कूल पंजाब का पहला सरकारी स्मार्ट स्कूल होगा, जिसमें बच्चों के लिए प्ले ग्राउंड, सोलर सिस्टम, हर क्लासरूम में प्रोजेक्ट वाईफाई, स्वीमिग पूल बनाया जा रहा है। यह स्वीमिग पूल नार्थ इंडिया में किसी भी सरकारी स्कूल में बनने वाला पहला स्वीमिग पूल है, जिसका कार्य एक करोड़ रुपये की लागत के साथ कराया दा रहा है। उन्होंने कहा कि यह काम 31 मार्च से पहले-पहले पूरा कर दिया जाएगा। इसके अलावा हल्का पूर्वी में चार नए सरकारी स्कूल बनाने का कार्य पंद्रह दिनों के अंदर शुरू कराया जा रहा है। इस दौरान पार्षद विनीत भाटिया, जसविदर सिंह, प्रिसिपल सर्बजीत कौर, मंजू गुप्ता, मुकेश कुमार, सिम्मी वर्मा, रछपाल कौर, नरेश कुमार, सुरेश कुमार, प्रवीण कुमार, राजेश महाजन, अनमोल चोपड़ा आदि मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com