लुधियाना (विशाल, अरुण जैन)- लुधियाना एनजीओ मिशन स्माइल ने रॉबिनहुड एनजीओ के साथ मिलकर बीआरएस नगर, रेलवे लाईन के पास गरीब बच्चो के साथ गुरु नानक देव जी का गुरुपूर्व मनाया गया। एनजीओ के प्रेजिडेंट सोनिया छाबड़ा और वाइस प्रेसिडेंट मंजू सेठी ने बताया कि उन्होंने ने गुरु जी की कथनी वंड छको के अनुसार गुरुपूर्व के शुभ अवसर पर ज़रूरमंद बच्चो के लिये कपड़ों का लंगर लगाया।सब को कपड़े जूते,पुस्तकें, कॉपी, पेंसिल आदि सामान बांटा गया| साथ ही एनजीओ के मेम्बर्स ने खाने का लंगर भी लगाया गया| मिशन स्माइल का मकसद है खुशियां बांटना और ज़रूरतमन्दों की मदद करना| सोनिया छबड़ा जी ने बोला कि हमें गुरुपूर्व और सभी त्योहार ऐसे ही किसी के चेहरे पर मुस्कान लगा कर मनाने चाहिए।सोनिया छाबड़ा और मंजू सेठी की तरफ से सभी मेम्बर्स का योगदान देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद |
Related Posts
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
श्री शिव शक्ति मंदिर में देवशयनी एकादशी के उपलक्षय में श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य संकीर्तन का किया गया आयोजन