- मन्दिर प्रांगण में हुआ 1008 वां हवन यज्ञ व भगवान श्री जुगल जोड़ी सरकार जी की पूजा अर्चना
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर में श्रंखलाबद्व 1008 वां हवन यज्ञ मन्दिर के अधिकारी,पदाधिकारी,सेवक व सेवादारों के सहयोग से किया गया इसके अतिरिक्त मंगलवार को ही एकादशी तिथि भी थी और इस दिन भी हवन यज्ञ व श्री जुगल जोड़ी सरकार जी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है जिसका सौभाग्य टोनी बुद्धिराजा,एकता बुद्धिराजा,विक्रांत कोहली व नरिंदर नथानी परिवार को प्राप्त हुआ।प्रधान अमन जैन व सेवक अनुज मदान ने कहा कि सनातन धर्म में धार्मिक दृष्टि से 1008 का विशेष महत्व बताया गया है जिसके उपलक्ष्य में संध्या सभी भक्तों के सहयोग से हवन यज्ञ कर पूर्णाहुति दी गई व भंडारे का प्रबन्ध भी सभी भक्तों के सहयोग से किया गया व इसके अतिरिक्त जगाधरी से विशेष रूप से पंडित राजन शांडिल्य ने अपने साथियों संजीव शांडिल्य,हितेश शांडिल्य,सुमित शांडिल्य के साथ श्री राम चरितमानस के पंचम सोपान सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया व सुंदरकांड पाठ का महत्व बताया ।उन्होंने कहा कि सुंदरकांड पाठ एकमात्र ऐसा अध्याय है जो प्रभु श्री राम जी के अनन्य भक्त भगवान श्री हनुमान जी की विजय गाथा का है।जिसको करने मात्र से साधक में आत्मविश्वास जाग्रत होता है।प्रधान अमन जैन व सेवक अनुज मदान ने कहा किये प्रभु श्री हनुमान जी बल,बुद्धि और भक्तों पर अति शीघ्र प्रसन्न होने वाले देवता है और हमारा ऐसा विश्वास है कि जो भी जातक प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करता है उसकी एकाग्रता और आत्मविश्वास में बृद्धि होती है व सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।और मनोवैज्ञानिक दृष्टि से देखा जाए तो यह पाठ आत्मविश्वास और इच्छाशक्ति बढ़ाने वाला पंचम सोपान है।इस अवसर पर मन्दिर की कार सेवा में सहयोग देने वाले दानी भक्तों संदीप पब्बी को प्रधान अमन जैन,सेवक अनुज मदान,सेवक सौरव जैन व कमेटी सदस्यों द्वारा सन्मानित किया गया।इस अवसर पर सोमनाथ मड़कन,ऋषि जैन,अरविंद टिल्लू,सौरव जैन,ज्योति गुप्ता,संजय गुप्ता,मदन लाल मदान,दीपक घई,सुनील कैटर,संदीप धमीजा,नरिंदर नथानी नंदू,विश्वनाथ सेठी,भारती सोनी,सतीश डंग,बलजीत सिंह पीता,रोहित डंग,अशोक गुप्ता,नवल जैन,निशांत चोपड़ा आदि उपस्थित हुए।