- संयुक्त हिंदु महासभा के चेयरमैन अश्वनी सेखड़ी ने अपनी ही सरकार को घेरा
- 43 प्रतिशत पंजाब में है हिंदु, सबको बराबर का सम्मान मिले
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- पंजाब में 2022 विधानसभा चुनाव में जो पार्टी हिंदुओं के हकों की बात करेगी उसी पार्टी को पंजाब का हिंदु वोट देगा। पंजाब में हिंदुओं की आबादी 43 प्रतिशत है और जिस तरफ हिंदुओं का वोट जाएगा उसी की सरकार पंजाब की सत्ता पर काबिज होगी। यह बात संयुक्त हिंदु महासभा के चेयरमैन और पूर्व मंत्री अश्वनी सेखड़ी ने कही। कहीं न कहीं उन्होंने अपनी ही सरकार को कटघड़े में खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि इस समय भी पंजाब में हिंदु भाईचारे के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर किसी ओर धर्म का गरीब बच्चा सामान बेचता है तो उसे मदद की जाती है, लेकिन हिंदु धर्म के लोगों को किसी तरह की कोई मदद नहीं। हर धर्म को सम्मान दिया जा रहा है, लेकिन हिंदु धर्म को बनता सम्मान नहीं दिया जा रहा। पंजाब में हिंदुओं की आवाज को दबाया जा रहा है।
संयुक्त हिंदु महासभा के चेयरमैन अश्वनी सेखड़ी और प्रधान सतीश मल्होत्रा ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग अपनी कम्यूनिटी की बात करते है। अगर कोई फंड जारी किया जाता है तो कुछ लोगों को दिया जा रहा है। मगर हिंदु समाज को कुछ नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि कोई स्कालरशिप दी जाती है तो सभी को दो, लेकिन हिंदु समाज के गरीब बच्चों को भी पढ़ाई के लिए अवसर प्रदान किए जाए। उन्होंने कहा कि बिजली सस्ती के ऐलान किए गए तो वह भी किसानों के लिए, बड़ी बड़ी फैक्ट्रियों के लिए किए गए। अश्वनी सेखड़ी ने कहा कि संयुक्त हिंदु महासभा को न तो किसानों से कोई दिक्कत है और न ही व्यापारियों से सरकार इन्हें ओर भी काफी कुछ दे, लेकिन छोटे दुकानदारों का भी ख्याल रखे। अगर इंडस्ट्री को पांच रुपये बिजली दी जा रही है तो छोटे दुकानदारों को भी पांच रुपये बिजली दी जाए। छोटे दुकानदारों: छोटे दुकानदारों को भी चारप्रतिशत पर लोन दिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार के सामने पांच मांगे रखी गई है। जिनमें मुख्य मांग काऊसेस की है। सरकार हर तरफ से काऊसेस ले रही है, लेकिन गौधन आज भी सडक़ों पर है। जिससे उनकी जान को भी खतरा है और लोगों की जान को भी खतरा है। पंजाब में बनाई गई गऊशाला में भी कोई सहुलतें नहीं दी जा रही। जिस कारण वह भी उसे संभाल नहीं रहे। उन्होंने कहा कि सरकार काऊसेस का हिसाब दे और काऊसेस के पैसे पर वाइट पेपर लेकर आए। उन्होंने कहा कि गौधन गौवंश पर ही खर्च होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर संयुक्त हिंदु महासभा की मांगे जो पार्टी मानेगी उसी को वोट दिए जाएंगे। इस मौके पर अशोक मल्होत्रा, केवल मल्होत्रा, पुरषोतम लाल खलीफा के साथ साथ अन्य लोग हाजिर थे।