- भगवान कृष्ण बलराम को 56 भोग होंगे अर्पित:- बिट्टू गुम्बर
लुधियाना (विशाल, रिशव )- लुधियाना में श्री कृष्ण बलराम रथयात्रा का आयोजन इस बार 19 दिसंबर को निकाली जा रही है।जिसको लेकर शहर में तैयारीया शुरू हो गई है।इसी को लेकर अलग अलग संस्थाओं ने भी बैठकें करनी शुरू कर दी है।रथ यात्रा को लेकर भक्तों में उत्साह व श्रद्धा भक्तों में अभी से दिख रही है।हर कोई भगवान श्री कृष्ण बलराम का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहता है।इसी को लेकर ही लुधियाना शिव वेलफेयर सोसाइटी श्री कृष्ण बलराम रथयात्रा पर बहुत बड़ा स्वागती मंच लगाकर रथयात्रा का स्वागत करेगी यह बात चेयरमैन विनोद बांसल ने कही।इसी तरह बिट्टू गुम्बर ने कहा कि इस रथयात्रा के साथ युवा पीढ़ी धर्म के साथ जुड़ती है,जो कि सनातन धर्म को आगे लेकर आती है।युवाओ को धर्म के साथ जोड़ने के लिए इस तरह की यात्रा निकालना जरूरी है।उन्होंने कहा कि विशेष रूप से हमारी शिव वेलफेयर सोसाइटी स्वागती मंच के साथ साथ भगवान श्री कृष्ण बलराम जी को 56 भोग अर्पित किए जाएगे।इस अवसर पर विषेश बांसल, योगेश बांसल,राजू गुम्बर,राम चंदर बंगाली,रोहन कराड़, अर्जुन सिंह,बूटा सिंह,गौतम कुमार,जतिंदर सिंह आदि को निमंत्रण दिया।