लुधियाना (विशाल, राजीव)- लुधियाना श्री कृष्ण बलराम जब विशाल रथ पर विराजमान होते हैं तो हजारों की संख्या में श्रद्धालु उनके दर्शन कर एवं उनके आगे हरिनाम संकीर्तन कर भगवान को रिझाते हैं। ऐसे भक्त वत्सल भगवान अपने भक्तों पर सदैव कृपा एवं आशीर्वाद प्रदान करते हैं। उक्त शब्दों का प्रकटावा भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव कमेटी के प्रोजैक्ट डायरैक्टर सुरिन्द्र नैय्यर बिट्टू ने जगन्नाथ सेवकों के साथ विशेष बैठक के दौरान किया। बिट्टू ने कहा कि श्री कृष्ण बलराम रथयात्रा धर्म की प्रतीक है। इसमें भगवान श्री कृष्ण-बलराम के दिव्य दर्शन, भक्तों का संग, हरिनाम संकीर्तन और दिव्य प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा, जिससे जनमानस के आस्तिक भाव उजागर होंगे। इस अवसर पर चेयरमैन राजेश ढांडा, प्रधान सतीश गुप्ता, सीनियर उप चेयरमैन राजेश गर्ग, सीनियर उप प्रधान अमित गर्ग, उप चेयरमैन सुखदर्शन जैन भोला, मदन गोयल, अनिल सिंघानिया, अजय सिंघानिया, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता बिट्टू, विनय गर्ग, दर्शन सिंगला, केशव गुप्ता, मिंटू शर्मा, कर्ण लूथरा, राजीव मलिक, मिंटू छाबड़ा, नितिन गुप्ता, लक्षवीर जिंदल, मधुसूदन, बोनी कपूर, राजीव शर्मा, शिवम शर्मा उपेन्द्र कृष्ण दास, हरिणय गर्ग, अक्षक गोवर्धन, श्रीधाम, योगेश गुप्ता, सोनू अजमानी, उप चेयरमैन संदीप छाबड़ा, कृष्णा हरजाई, रचित हरजाई, पूनम हरजाई, राकेश तलवार, सतिन्द्र, विजय धीर, विजय पब्बी, प्रवीण गुप्ता, दीपांशु कालड़ा, रथ सचिव देवनाथ, लक्षधीर, व सोनी वालिया ने कहा कि इस्कॉन के संस्थापक आचार्य ए.सी. भक्ति वेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद ने रथयात्राओं के माध्यम से लोगों में भक्ति की लौ को जगाया है। रथयात्रा लोगों को एकत्रित कर उनके हाथ में माला झोली पकड़ाकर धर्म सेवा का कार्य कर रही है। रथयात्रा मार्ग पर अनगिनत स्वागती मंच होंगे, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए लंगर प्रसाद वितरित किया जाएगा और रास्ते में सैकड़ों मंच लगाकर श्रद्धालु रथयात्रा का पारम्परिक रूप से स्वागत करेंगे, जो दृश्य सभी के लिए अदभुत होगा और सेवा कार्यों के लिए भक्तों में भारी उत्साह व उमंग है।
Related Posts
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
श्री शिव शक्ति मंदिर में देवशयनी एकादशी के उपलक्षय में श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य संकीर्तन का किया गया आयोजन