- मदन लाल बग्गा की अध्यक्षता उमड़ी भीड़ ने विधानसभा उतरी में सता परिवर्तन के दिए संकेत
लुधियाना (विशाल, अरुण जैन) आम आदमी पार्टी विधानसभा उतरी के शिवपुरी रोड पर विधानसभा इंचार्ज चौधरी मदन लाल बग्गा की अध्यक्षता में जनसभा का आयोजन किया गया। आम आदमी यूथ विंग पंजाब की को-अध्यक्ष अनमोल गगन मान बतौर मुख्यतिथि शामिल हुई। इस दौरान युवा समाज सेवक जे.के डाबर को विधानसभा उतरी का यूथ प्रधान व रिशब पुजारा व कमल बातिश को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। अनमोल गगन मान ने अरविन्द केजरीवाल जी की तरफ से तैयार की गई पंजाब हितैषी नितियों का वर्णन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की तरफ से की जा रही झूठी लोकलुभावन योजनाओं का जिक्र करते कहा कि राज्य में सरगर्म रेत माफिया, ट्रांस्पोर्ट माफिया व केबल माफिया के खिलाफ एक्शन के नाम पर जनता की आंखो में धूल झोंकी जा रही है। आम आदमी तक सस्ती रेत पंहुचाने के बड़े-बड़े सरकारी दावे प्रिंट व इलैक्ट्रोनिक्स मीडिया की सुर्खियों में दिखाई दे रहे हैं। हकीकत में नहीं बल्कि विज्ञापनों में सस्ती रेत सस्ती हो रही है। सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। आप लोगो ने बार-बार सरकारें बदली पर सिस्टम वहीं का वहीं रहा। इस बार आप लोग सरकार बदलकर सता की बागडोर सौंपो दिल्ली की तर्ज पर आम आदमी पार्टी पूरे सिस्टम को ही बदल देगी। चौधरी मदन लाल बग्गा ने अनमोल गगन मान की बात को आगे बढ़ाते हुए जनसभा में भारी संख्या में उपस्थित युवा वर्ग की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पंजाब में सता बदलाव की शुरुआत विधानसभा उतरी से होगी। युवा वर्ग का आप से जुडऩा विधानसभा उतरी में सता परिवर्तन का संकेत है। इस क्षेत्र की युवा पीढ़ी ने अब 30 वर्ष से सता पर काबिज लोगो को सता से बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना लिया है। इस अवसर पर आप के जिला अध्यक्ष सुरेश गोयल, महिला विंग अध्यक्ष रितू वोहरा, गुलशन कवातड़ा, प्रवेश टिक्का, राजिन्द्र सिंह बाली, संदीप बजाज, धर्मिन्द्र खेड़ा, दलजीत सिंह बिट्टू, अनिल दुआ, गुलशन बूटी, अमन सगगू, राजू खेड़ा, शाम चिटकारा, दशमेश सिंह, सुरिन्द्र छिंदा, विशाल अवस्थी, राजू चावला, परमजीत सिंह पम्मा, छोटू ढींगड़ा, रमेश बठला, बिटटू भारद्वाज,तजिन्द्र सिंह राजा,मैडम पिंकी बांगा,रीटा कटौच, सरिता कपूर, सुरिन्द्र कौर, रूबी जसोत्रा, कुलविन्द्र ढिल्लो, कुलप्रीत ब्रिंदा,मानव सोबती,बब्ला पासी, रोमाी दिसावर, मनी सहोता, नितिन तांगड़ी, संदीप खुराना सहित अन्य भी उपस्थित रहे।