लुधियाना (विशाल, राजीव)- लुधियाना सिविल लाइंस सोसायटी की ओर से राम नगर में करवाई मां की विशाल चौकी करवाई गई।। सर्वप्रथ्रम कीमती राय सिकरी, राकेश आदिया, हरकेश मित्तल, सुभाष बांसल, कुलदीप राम, राकेश जैरथ आदि ने मां का आशीर्वाद लिया। इस दौरान विशेष रूप से शामिल हुए भाई देवेंद्र सूद और गुरु आनंद अत्री, अनिल शर्मा, विनय धीर, संजय थापर, ईशान शर्मा, विकास कपूर को बजरंग परिवार ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।उनके द्वारा: ले नाम तू चितापूर्णी दा, मुझको राधा रानी के दरबार ले चलो, माएं नी तेरी फुल कृपा आदि भजनों पर भक्तों ने झूमकर हाजिरी लगाई।इस अवसर पर सूद ने आशीर्वाद देते हुए कहा जगत जननी मां की कृपा चाहते हो तो माता-पिता और बड़ो का सम्मान करो। युवा पीढ़ी को अपने धर्म से जोड़ो, तभी सभी का कल्याण होगा। इस दौरान मां का गुणगान आशीष नारंग शालू नारंग और प्रसिद्ध गायक कुमार संजीव ने शुक्र गुजारा तेरा शुक्र गुजारा, दिल विच पालकी आदि पर आए भक्तों का समां बांधा। महंत विपन शर्मा ने मां की आरती कर सभा को विश्राम दिया। इस अवसर पर जतिदर नाथ, अश्वनी जैन, विजेश विज, संजय थापर, ईशान शर्मा, विकास कपूर, गगन चोपडा, अंजलि, टोनी अरोड़ा आदि शामिल थे।
Related Posts
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
श्री शिव शक्ति मंदिर में देवशयनी एकादशी के उपलक्षय में श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य संकीर्तन का किया गया आयोजन