Thursday, March 13

लुधियाना में श्री कृष्ण बलराम रथयात्रा 19 दिसंबर को निमंत्रण पत्र देना का दौर जारी

लुधियाना (संजय मिका, राजीव )- लुधियाना श्री कृष्ण-बलराम रथयात्रा का आयोजन बेशक 19 दिसंबर को होगा, लेकिन उसका उत्साह व श्रद्धा भक्तों में अभी से दिख रही है, क्योंकि इस महाआयोजन में हर व्यक्ति शामिल होकर भगवान के रथ के दर्शन करना चाहता है और भगवान श्री कृष्ण-बलराम का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं। जिस प्रकार द्वापर में दोनों भाईयों की जोड़ी ने धर्म की स्थापना की थी, उसी तरह कलियुग में भी धर्म रक्षा का संकल्प श्रद्धालु भगवान की रथयात्रा के समक्ष दर्शन करते समय लेंगे। रथयात्रा के प्रचार प्रसार में जुटे चेयरमैन राजेश ढांडा, प्रधान सतीश गुप्ता, सीनियर उप चेयरमैन राजेश गर्ग, सीनियर उप प्रधान अमित गर्ग, उप चेयरमैन सुखदर्शन जैन भोला, मदन गोयल, अनिल सिंघानिया, अजय सिंघानिया, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता बिट्टू, विनय गर्ग, दर्शन सिंगला, केशव गुप्ता ने कहा कि रथयात्रा सिर्फ एक धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि युवा वर्ग को धर्म के साथ जोडऩे का वो आंदोलन है, जिसमें हर वर्ग का योगदान इसे और मजबूती प्रदान करेगा।  युवा कार्यकर्ता हनी वर्मा ने कहा कि ए.सी. भक्ति वेदांत श्रील प्रभुपाद ने विदेशों में जाकर सनातन संस्कृति का प्रचार किया था, लेकिन आज युवा पीढ़ी अपने धर्म से दूर हो रही है, जबकि पश्चिमी सभ्यता के लोग सनातन धर्म के करीब आ रहे हैं। भारत में युवाओं को फिर से जागरूक करने के लिए धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन बेहद जरूरी है। इस अवसर पर मिंटू शर्मा, कर्ण लूथरा, राजीव मलिक, मिंटू छाबड़ा, नितिन गुप्ता, लक्षवीर जिंदल, मधुसूदन, बोनी कपूर, राजीव शर्मा, शिवम शर्मा उपेन्द्र कृष्ण दास, हरिणय गर्ग, अक्षक गोवर्धन, श्रीधाम, योगेश गुप्ता, सोनू अजमानी, उप चेयरमैन संदीप छाबड़ा, कृष्णा हरजाई, रचित हरजाई, पूनम हरजाई, राकेश तलवार, सतिन्द्र, विजय धीर, विजय पब्बी, प्रवीण गुप्ता, दीपांशु कालड़ा, रथ सचिव देवनाथ, लक्षधीर, व सोनी वालिया उपस्थित थे। कमेटी के महासचिव संजीव सूद बांका ने कहा कि श्री कृष्ण बलराम रथयात्रा धर्म का प्रतीक है और इस रथयात्रा के आयोजन का उद्देश्य लोगों को महामंत्र के साथ जोडऩा और जो व्यक्ति सारा साल मंदिर नहीं जाते, उन्हें भगवान के दर्शन करवाना है। इस अवसर पर नरोत्तम नंद दास ने जगन्नाथ सेवकों को उपदेश दिया कि कृष्ण बलराम के रूप में जब भगवान रथ पर विराजमान होते हैं, तो उनके दर्शन जीवों के लिए अति कल्याणकारी व फलदायी होते हैं। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com