Friday, January 23

मां के लाडले ध्यानु भक्त स्व. नरेंद्र चंचल की मधुर स्मृति में एक शाम मां के नाम भजन संध्या का आयोजन लुधियाना श्री दुर्गा माता मंदिर जगराओ पुल में पांच दिसंबर को

लुधियाना (विशाल, मदनलाल गुगलानी)- मां के लाडले ध्यानु भक्त स्व. नरेंद्र चंचल की मधुर स्मृति में एक शाम मां के नाम भजन संध्या का आयोजन लुधियाना श्री दुर्गा माता मंदिर जगराओ पुल में पांच दिसंबर को करवाया जा रहा है। समारोह को लेकर एक मीटिग मां तेरा शुक्रिया परिवार की ओर से श्री दुर्गा माता मंदिर प्रांगण में सोमवार को अध्यक्ष वरिदर मित्तल की अध्यक्षता में हुई।इस दौरान वरिंदर मित्तल व अश्वनी जैन ने बताया कि मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित हरिमोहन, पंडित गिरधारी के सानिध्य में पांच दिसंबर रविवार को शाम सात बजे से रात 10 बजे तक एक शाम मां के नाम भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में ज्योति प्रचंड की रस्म केके शर्मा, जबकि भगवती पूजन की रस्म स्व. नरेंद्र चंचल की धर्मपत्नी नम्रता चंचला अदा करेंगी। उन्होंने बताया कि समारोह में नीरज चंचल एंड पार्टी, करनाल, श्री राधा माधव संकीर्तन मंडली से अश्वनी ग्रोवर व सदस्य एवं धार्मिक गायक कुमार संजीव महामाई का गुणगान करेंगे। समारोह में सहयोग देने वालों में नरेंद्र चंचल फाऊंडेशन, श्री दुर्गा माता मंदिर ट्रस्ट, सनातन धर्म महोत्सव कमेटी, श्री रामशरणम दरेसी, वार्षिक जागरण कमेटी सहभागी संस्थाएं होंगी। इस अवसर पर मंच संचालक की भूमिका कमलेश गुप्ता निभाएंगी। वहीं नरेंद्र चंचल का पैराडाइज ओरकास्टा दिल्ली से विशेष रूप से शामिल होगा।इस अवसर पर वरिदर मित्तल सहित, भूपेंद्र रॉकी, कुमार संजीव, अंबुनेश शर्मा, अश्वनी जैन, जतिदर गोयल, हरीश दुआ, सोनू सग्गड़, संजय गर्ग,,बिंदिया मदान,  विनय धीर, केके सूरी, हरीश सिगला, सोनू सग्गड़ आदि सदस्यगण शामिल थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com