- अधिकार मांग रहे कर्मचारियो के आदोलन को हिटलर की तरह दबा रहे मुख्यमंत्री चन्नी : बग्गा
लुधियाना (विशाल,अरुण जैन)- आम आदमी पार्टी की तरफ से विधानसभा उतरी स्थित स्लेम टाबरी में झाडू कंपैन का आयोजन किया गया। विधानसभा उतरी के इंचार्ज मदन लाल बग्गा के नेतृत्व में 700 से ज्यादा लोगो ने आप के चुनाव चिन्ह झाढ़ू को हाथों में पकड़ कर स्थानीय लोगो व राहगीरों को एक मौका आप को देने का आग्रह किया। बीच रास्ते स्थानीय लोगो ने आप को खुला सर्मथन देेने की घोषणा कर कंपेन का स्वागत किया। कंपेन यात्रा आप के सलेम टाबरी स्थित मुख्यलय से आरम्भ होकर विभिन्न भागों की परिक्रमा करते हुए खजूर चौंक में संपन हुई। आप लुधियाना इकाई के उपाध्यक्ष डा.दीपक बांसल सहित अन्य पदाधिकारी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। बग्गा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप को राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल की तरफ से पंजाब के लिए तैयार की गई भावी जनहितैषी नितियों का जिक्र करते हुए कहा कि पंजाब की जनता केजरीवाल की तरफ से दी जा रही गारंटियो पर मोहर लगा कर बिना शर्त आप को सरकार बनाने का मौका प्रदान करने का मन बना चुकी है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की तरफ से खुद को आम आदमी कहने पर आप नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री झूठी शोहरत हासिल करने के लिए जनता की खून पसीने की कमाई विज्ञापनों के माध्यम पानी में बहा रहे है। फर्जी आम आदमी की सरकार में बेरोजगार अध्यापक, कर्मचारी,किसान, व्यापारी, डॉक्टर, नर्सों समेत हर वर्ग अपनी मागों को लेकर धरने प्रदर्शन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अपनी मांगो के लिए सडक़ों पर उतरे कर्मचारियो की बात सुनने की बजाए उन्हें सार्वजनिक तौर पर मंचो से कर्मचारियो पर मामले दर्ज करने की धमकियां देकर हिटलर की तरह बर्ताव कर रहे हैं। वहीं उपमुख्यमंत्री सस्पैंड करने की बात कर राज्य की पुलिस के हाथों महिला व पुरुष कर्मचारियो पर लाठियां बरसा रहे हैं। राज्य में आप की सरकार बनने पर हर कर्मचारी के साथ खुले दिल से बात कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।