Thursday, March 13

लुधियाना होटल रीजेंटा क्लासिस में पंजाबी फूड फेस्टिवल ने की शुरूआत

लुधियाना (विशाल,राजीव)-लुधियाना पंजाबी खाने की त जब बात करें तो मुंह में पानी आ जाता है।  होटल रीजेंटा क्लासिस में पंजाबी फूड फेस्टिवल ने की शुरूआत की गई जो 12 दिसंबर तक जारी रहेगा। फेस्टिवल में वेज और नान वेज दोनों को शामिल । किया गया है। इसमें सरसों का साग,अमृतसरी मछली, आचारी पनीर टिक्का, ढाबा मुर्ग, छोले नान, मटन रोगन जोश, बटर चिकन आदि हैं। शेफ कमलेश्वर और टीम ने बताया कि इसमें असल पंजाबी खाने का स्वाद है। इस दौरान डायरेक्टर सेल्स और मार्केटिंग अनुराधा भाटिया मौजूद रहीं।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com