Thursday, March 13

बाबा साहिब अंबेडकर की देन है सविधान दिवस : हरकेश मित्तल

लुधियाना (संजय मिका,अरुण जैन)-पंजाब लॉयरस फार्मर्स की ओर से प्रधान एडवोकेट गुरिंदरप्रीत सिंह व महासचिव एडवोकेट बक्शी द्वारका नाथ की अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाया गया इस मौके डीजीपी पंजाब पुलिस लीगल अमरदीप सिंह रॉय व लुधियाना कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के प्रधान हरकेश मित्तल विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस मौके हरकेश मित्तल ने कहा कि आज का दिवस बाबासाहेब अम्बेडकर, डॉ राजेन्द्र प्रसाद जैसे दुरंदेशी महानुभावों को नमन करने का है।देश आज संविधान दिवस मना रहा है. 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने भारत के संविधान को अंगीकार किया था, जिसके उपलक्ष्य मेंआजाद भारत के इतिहास में 26 नवंबर की खास अहमियत है. दरअसल यही वह दिन है, जब गुलामी की जंजीरों से आजाद होकर अपने स्वतंत्र अस्तित्व को आकार देने का प्रयास कर रहे राष्ट्र ने संविधान को अंगीकार किया था।. इस वजह से इस दिन को ‘संविधान दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है।इस अवसर पर प्रधान गुरिंदरप्रीत सिंह, ऐडवोकेट बक्शी द्वारका नाथ द्वारा हरकेश मित्तल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com