Thursday, March 13

जयपुर से श्री बालाजी मंदिर पहुंचे मां अंजना व श्री बालाजी भगवान के दिव्य स्वरूप

  • पवित्र स्थानों से लाई गई शिला के साथ हुआ भूमि पूजन
  • मन्दिर के वार्षिक स्थापना दिवस से पूर्व होगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह

लुधियाना (विशाल, राजीव)- सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर हैबोवाल कलां जोशी नगर धाम में जयपुर से श्री बालाजी महाराज जी के दिव्य स्वरूप पहुंचे।प्रधान अमन जैन की अध्यक्षता में दिव्य दरबारों के लिये भूमि पूजन का आयोजन किया गया ।बैंड बाजों के साथ मन्दिर में स्वरूप लाये गए व मन्दिर के आचार्यों द्वारा विधि विधान मन्त्रो-उच्चारण के साथ भूमि पूजन करवाया गया व पवित्र शिला स्थापित की।जानकारी देते हुए प्रधान अमन जैन व सेवक अनुज मदान ने कहा कि दिव्य दरबारों के लिए शिला भी उन्ही स्थानों से लाई गई है यहां के पवित्र स्वरूप है।उन्होंने कहा कि पवित्र स्वरूप दानी सज्जनों के सहयोग से लाये गए है इनमें मुख्य रूप से श्री इच्छापूर्ण बालाजी के दरबार की सेवा संजीव गुप्ता,विपन शर्मा,राजीव सिंगला,श्री त्रिपुति बालाजी जी के स्वरूप की सेवा ज्योति गुप्ता,संजय गुप्ता,नरिंदर नथानी,संजय बालिया,श्री मेहन्दीपुर बालाजी के स्वरूप की सेवा संजीव सपरा परिवार,संदीप पब्बी,साहिल अग्रवाल,श्री सालासर बालाजी जी के स्वरूप की सेवा वोहरा परिवार,चन्द्र गुप्ता,संदीप पब्बी,श्री खाटू श्याम जी के स्वरूप की सेवा एडवोकेट तरुण लखनपाल,सरला अग्रवाल परिवार,जैन परिवार,मदान परिवार,माता अंजना जी के स्वरूप की सेवा अश्वनी पब्बी परिवार,मोहन लाल सेठी अमेरिका वाले परिवार द्वारा की गई व इन्ही यजमान परिवार को पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।प्रधान अमन जैन व सेवक अनुज मदान ने कहा कि मन्दिर की वार्षिक स्थापना दिवस से पूर्व सभी स्वरूपों की विधि विधान के साथ यजमान परिवारों द्वारा प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।उन्होंने कहा कि इस पवित्र कार्य का श्रेय प्रधान स्व.अशोक जैन जी ही जाता है जिन्होंने मन्दिर के प्रचार और प्रसार में अपना जीवन समर्पित कर दिया और आज हम उन्ही के पद चिन्हों का ही स्मरण करते हुए इस पवित्र कार्य को करने में सफल हुए है और भविष्य में यह प्रयास जारी रहेगा।मन्दिर में दिव्य दरबारों को बनाने संवारने में आर्टिटेक्ट खुशबू रहेजा द्वारा निःशुल्क सेवा की जा रही है व इसके अतिरिक्त आस्ट्रेलिया में रहने वाली गीता शर्मा, व लुधियाना के दीपक राय द्वारा मन्दिर के कार्यों में विशेष सहयोग दिया गया।जिसका मन्दिर प्रधान ने आभार प्रकट किया।इस अवसर पर मन्दिर कमेटी की तरफ से भंडारे का उचित प्रबंध किया गया।इस अवसर पर ऋषि जैन,किशन लाल,सोमनाथ मड़कन,सौरव जैन,अरविंद टिल्लू,ज्योति गुप्ता,संजय गुप्ता,मीनू मल्होत्रा,साहिल अग्रवाल,अमृत लाल वर्मा,संदीप धमीजा,नवल जैन,नरिंदर नथानी नंदू,मदन लाल मदान,अशोक गुप्ता,सतीश डंग,विश्वनाथ सेठी,सोनी भारती,सोनू वर्मा,दीपक घई,सुनील कैटर आदि उपस्थित हुए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com