Thursday, March 13

मंदिरों में तोड़फोड़ की जाती है मूर्तियों हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया जाता है .गोवंश की हत्या की जाती है यह बहुत ही निंदनीय है;- शिव सेना हिंदुस्तान

लुधियाना (विशाल,मदनलाल गुगलानी)-पिछले दिनों समराला के बोदंली गांव में स्थित धार्मिक स्थान पर श्री हनुमान जी और भैरव बाबा की मूर्तियां असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित की गई थी जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए शिव सेना हिंदुस्तान लुधियाना की टीम पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख श्री पवन गुप्ता जी के दिशा निर्देशों पर पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी पंजाब मैं राजस्थान किशन शर्मा कार्यकारी पंजाब प्रमुख संजीव देम जिला प्रमुख देवेंद्र भगरिया युवा पंजाब प्रमुख जसबीर राजू मजदूर सेना पूर्व पंजाब चेयरमैन नरेंद्र भारद्वाज सहित धार्मिक स्थल पर पहुंची थे व भगवान की कृपा से धार्मिक स्थल की मर्यादा बहाल करने की जिम्मेदारी उठाई थी.  आज उसी की कड़ी में धार्मिक स्थल की मर्यादा बहाल करने के लिए श्री हनुमान जी व भैरव बाबा की मूर्तियां स्थापित करने के लिए आज जमालपुर कॉलोनी श्री वैष्णो माता मंदिर में यजमान  कुनाल ढंढ और उनकी पत्नी  द्वारा मंदिर के संस्थापक सरपरस्त माता सावित्री देवा जी और मंदिर के विद्वान गुरुकुल के शिक्षित पंडित राधे श्याम शास्त्री जी ने विधिपूर्वक मूर्तियों की पूजा अर्चना करके शास्त्रों के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा करवाने का अनुष्ठान  शुरू करवाया. इस अवसर पर बोलते हुए माता सावित्री देवा व पंडित राधेश्याम शास्त्री जी ने बताया कि भगवान की मूर्तियां का तीन दिन का प्रवास रहेगा जिसमें जल फूल फल कपड़ा और गेहूं शामिल होंगे . तत्पश्चात 27 तारीख को विधिपूर्वक मूर्तियों की स्थापना की जाएगी. इस अवसर पर संबोधित करते हुए शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय महासचिव  कृष्ण शर्मा ने कहा कि आए दिन मंदिरों में तोड़फोड़ की जाती है हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया जाता है .गोवंश की हत्या की जाती है यह बहुत ही निंदनीय है शिव सेना हिंदुस्तान इसकी कड़ी निंदा करती है और समराला में जो मंदिर में मूर्तियों की तोड़फोड़ की गई है उसके दोषियों को प्रशासन से तुरंत गिरफ्तार करने की मांग करती है. आज के इस अवसर पर जिला प्रमुख देवेंद्र गगरिया मंदिर कमेटी के प्रधान पवन मकॉल शंटी समाज सेवक राजेन्द्र  पाहवा सहित अन्य नेता उपस्थित थे.

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com