- मन्दिर में संध्या चौंकी आयोजित,दिव्य दरबारों में योगदान देने पर विपन शर्मा का किया सन्मान
लुधियाना (विशाल,अरुण जैन)- सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर जोशी नगर धाम हैबोवाल कलां में श्रंखलाबद्ध हवन यज्ञ व संध्या चौंकी का आयोजन किया गया।आयोजन प्रधान अमन जैन की अध्यक्षता में किया गया।इस अवसर पर मन्दिर के आचार्यों पंडित देवी दयाल जी,पंडित विष्णु जी,पंडित संजय जी,पंडित राम जी,पंडित सुरेश जी,पंडित विश्राम जी द्वारा हवन यज्ञ किया गया जिसमें आयोजक परिवार नरिंदर नंदू, परिवार द्वारा मंगल कामनाओं के साथ आहुतियां डाली गई।संध्या चौंकी पर मंदिर कमेटी की तरफ से भक्तों के लिए भंडारे का प्रबंध किया गया।संध्या चौंकी पर सुषमा शर्मा जी द्वारा पवित्र दरबार में पक्के भजनों के माध्यम से हाजिरी लगाई।इस अवसर पर मन्दिर में दिव्य दरबारों के लिए अपनी नेक कमाई के अंश से विपन शर्मा द्वारा योगदान देने के लिए प्रधान अमन जैन,सेवक अनुज मदान,सौरव जैन व मन्दिर कमेटी द्वारा उन्हें विशेष रूप से सन्मानित किया गया इस अवसर पर उनके साथ आये अतिथिगण उमेश वर्मा,हरीश राठौर को भी सम्मान दिया गया।इस अवसर पर प्रधान अमन जैन व सेवक अनुज मदान ने कहा कि दान से बड़ा कोई पुण्य नही इसीलिए हमें अपनी नेक कमाई का दसवां हिस्से का सदुपयोग दान व मानवता की भलाई में करना चाहिए यही मानव धर्म है और ऐसा करने से मनुष्य पर ईश्वरीय कृपा सदैव बनी रहती है।उन्होंने कहा कि श्री बालाजी के सेवक विपन शर्मा ने अपनी नेक कमाई का सदुपयोग करते हुए दिव्य दरबारों के स्वरूप में योगदान दिया है जिसका मन्दिर कमेटी आभार प्रकट करती है।इस अवसर पर विपन शर्मा ने कहा कि सनातन धर्म के प्रचार व प्रसार के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगे क्योंकि जो भी पाया वो ईश्वर की कृपा से पाया है और उनके नेक कार्यों में वह सदैव आगे रह कर सहयोग करते रहेंगे।इस अवसर पर इस अवसर पर सोमनाथ मड़कन,ऋषि जैन,अरविंद टिल्लू,सौरभ जैन,ज्योति गुप्ता,संजय गुप्ता,मदन लाल मदान,दीपक घई,सुनील कैटर,सन्दीप धमीजा,नरिंदर नंदू,विश्वनाथ सेठी,भारती सोनी,सतीश डंग,निशांत चोपड़ा,बलजीत सिंह पीता,रोहित डंग,अशोक गुप्ता,आदि उपस्थित हुए।