लुधियाना (विशाल, राजीव)- लुधियाना सेखेवाल रोड स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ब्लॉक स्तर पर साइंस मेले का आयोजन किया गया ! इसमें मांगट – 2 ब्लॉक के 21 मिडल स्कूल और 11 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों ने भाग लिया ! इस मेले में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल इंदिरा पुरी के प्रिंसिपल सरदार जसविंदर सिंह और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मूंडियां कलां के प्रिंसिपल सुशील कुमार ने मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्थित हुए ! इस साइंस मेले में विद्यार्थियों ने अलग-अलग स्टेशनरी और वर्किंग मॉडल को प्रदर्शित किया !इसमें लेक्चरर केमिस्ट्री श्रीमती अरविंदर कौर , लेक्चर बायोलॉजी श्रीमती रविंदरा मित्तल और बीकॉम साइंस श्रीमती दिवेश गुप्ता ने जज के तौर पर भूमिका निभाई ! इसमें सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मांगट के मिडल सैक्शन से अभय दुबे , सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बस्ती जोधेवाल से परमजीत कौर , सरकारी मिडल स्कूल मेहरबान से सलोनी ने पहला , दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया ! सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बस्ती जोधेवाल के सेकेंडरी सैक्शन से समरीन कौर और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेखेवाल से रिया शर्मा और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल समराली कॉलोनी से अर्शदीप सिंह ने पहला , दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया ! सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेखेवाल के प्रिंसिपल नरेश कुमार ने साइंस मेले के सफल आयोजन के लिए स्कूल के साइंस अध्यापकों स्टेट अवार्ड से सम्मानित श्रीमती वरिंदरा प्रवीण , राजेंद्र कौर , गगनदीप सिंह और कोमल जैन की प्रशंसा की और सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी !
Previous Articleਆਰਸੇਟੀ ਵਿਖੇ ਸੈਲਫ ਹੈਲਪ ਗਰੁੱਪ ਮੈਂਬਰਾਂ ਲਈ ਵਿੱਤੀ ਸਾਖ਼ਰਤਾ ਕੈਂਪ ਆਯੋਜਿਤ