- समाज सेवा सोसायटी, गांव पपराली द्वारा जरूरतमंद लड़कियों की सामूहिक शादियां आयोजित
रोपड़, (संजय मिका ): श्री आनंदपुर से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ी समाजसेवा है और समाज सेवा सोसायटी, गांव पपराली द्वारा इस फर्ज को पूरी तनदेही से निभाया जा रहा है। सांसद तिवारी सोसायटी की ओर आयोजित जरूरमंद लड़कियों के शादियों के समारोह में बतौर मुख्य मेहमान पहुंचे थे, जिनके द्वारा हर साल गांववासियों के सहयोग के साथ धूमधाम से यह आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर सांसद तिवारी ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ी समाजसेवा है और सोसायटी द्वारा हर साल सामूहिक शादियों का आयोजन करके इसे पूरी तनदेही के साथ निभाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा भी महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु कई कदम उठाए गए हैं, जो चाहे सरकारी नोकरियों व निकाय चुनावों में आरक्षण हो या फिर निशुल्क बस सेवा। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं कई बड़े पदों पर देश व समाज की सेवा कर रही हैं। समारोह में अन्य के अलावा, पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, कुलदीप सिंह यूएसए, लाभ सिंह सरंक्षक, कुलदीप सिंह सरपंच, नरिंदर सिंह शेरगिल भी मौजूद रहे।