Friday, March 14

समाज मे अलग पहचान बनाने वाली लुधियाना की 42 महिलाओं को दीपक इंवेस्टमेंटस आज करेगा सन्मान

लुधियाना (विशाल, रिशव ) – लुधियाना में दीपक इंवेस्टमेंटस की ओर से फिरोज गांधी मार्किट में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें दीपक पाहवा ने बताया कि हमारी तरफ से 24 नवंबर को इश्मीत सिंह अकेडमी में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समाराेह काे लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है।इसी तरह  जानकारी देते हुए रिषभ पाहवा एवं शानू शर्मा ने कहा कि सम्मान समारोह का उद्देश्य नारी सशक्तिकरण पर काम करने का है। जिन महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा व दूसरी महिलाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत होंगी। उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान कोरयोग्राफर, ज्वैलरी डिजाइनर, इमेज एंड स्टाइल कंसलटेंट, प्रिंसिपल, प्रोफेसर्स, एडवोकेट, आर्टिस्ट, बेकर, फैशन डिजाइनर, डायटिशियन, लेखिका, डाक्टर, एनजीओ, बिजनेस एंटरप्रियनोर, साइकलिस्ट, इवेंट प्लानर, इंटीरयिर डिजाइनर, सीनियर रिसर्च प्राडक्ट टीम, बैंकर, पोस्ट आफिस कर्मी, युवा उद्यमी,पुलिस ऑफिसर आदि को कैटेगरी में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से कुल 42 महिलाओं का सन्मान किया जा रहा है।जिसमें डा. विनुथा जोली, रिजुता जैन, अक्शा सेठी, तान्या मल्होत्रा, गीतू अग्रवाल, सृष्टि घई, प्रियंका खन्ना, दिव्या ओसवाल, रीना कौशल, स्वास्तिका दत्ता सोबती, शैलजा आनंद, सपना मेहरा, आयशा कांसल, गुंजन गुप्ता, समीरा औलख, नितिका महाजन, दीपिका कोचर, ईशिता बांसल, आयूषी गुप्ता, स्नेह बिहानी, डा. हरप्रीत, नविता पुरी, मेनका गुप्ता, डा. रितिका लांबा, गुरलीन वालिया, मेघा भारती, रश्मिी शर्मा, कृतिका अरोड़ा, कनिका ढांडा, मेघा कांसल, बिंदिया सूद, अंकिता बांसल, रुपा पाहवा, एमन संधू, अक्षिता शर्मा, मधु बाला, इंदु थापर, अर्शप्रीत कौर, सुकृति शर्मा, स्तुति अग्रवाल और ज्योति बांसल आदि को किया जाएगा।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com