Friday, March 14

स्प्रिंग डेल में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

लुधियाना (विशाल, राजीव)- स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ अत्यधिक हर्ष एवं उल्लास के साथ हुआ । खेल प्रारंभ होने की घोषणा विधिवत ढंग से बैंड बजाकर तथा बिगुल बजा कर की गई। वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता के अवसर पर मुख्य मेहमान के रूप में विद्यालय की कार्यकारिणी समिति की चेयरपर्सन श्रीमती अविनाश कौर वालिया जी ने झंडा फहरा कर तथा ग़ुब्बारे छोड़ कर प्रतियोगिता के प्रारंभ होने की घोषणा की । इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय की डायरेक्टर श्री मंदीप सिंह वालिया, श्रीमती कमल प्रीत कौर तथा प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार शर्मा जी ने कार्य क्रम में शामिल होकर कार्य क्रम की शोभा को बढ़ाया।पहले ही दिन के खेलों में k1 से लेकर पहली कक्षा तक के बच्चे बहुत ही गर्म जोशी के साथ मैदान में उतरे और उन्होंने विविध प्रकार के
खेल जैसे- लैमन स्पून रेस, ज़ैली फिश रेस , फीड द रैबिट, लास्ट बस टू स्कूल, बैलून रेस, पेपर बॉल एंड कंटेनर रेस आदि खेले। विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र के साथ साथ मैडल भी प्रदान किए गए । इस अवसर पर स्कूल की कार्य कारिणी समीति की चेयर पर्सन श्रीमती अविनाश कौर वालिया जी ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आज का युग पढ लिख कर खेलों में भाग लेकर कीर्तिमान बनाने का है । छोटी उम्र में ही इनकी आदत बनने से शरीर के साथ – साथ मस्तिष्क का विकास हो जाता है । आप सबको हर काम पूरे मन से करना चाहिए । स्कूल की कार्य कारिणी समीति के डायरेक्टर श्री मंदीप सिंह वालिया , कमलप्रीत कौर एवं स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार शर्मा ने बच्चों को खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बधाई दी और कहा कि खेल के मैदान में आना सबसे बड़ी चुनौती है और हार जीत के विषय में न सोचना आपकी बहादुरी । आपने खेलों में सुंदर प्रदर्शन करके दर्शकों का मन जीत लिया है ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com