Thursday, March 13

लुधियाना की सोनिया छाबड़ा ने हरभजन सिंह भज्जी के शो में पंजाबियां दी दादागिरी शो में लिया हिस्सा

लुधियाना (विशाल, अरुण जैन)- लुधियाना मिशन स्माइल की प्रधान सोनिया छाबड़ा ने फिर से लुधियानवियों का नाम रोशन किया है, जिन्होंने जी पंजाबी के शो पंजाबियां दी दादागिरी में हिस्सा लिया। शो को क्रिकेटर हरभजन सिंह भज्जी ने होस्ट किया। सोनिया छाबड़ा ने इसमें बेटियों के ऊपर लिखी कविता बोली, जिसे भज्जी ने काफी सराहा। शो चार राऊंड में हुआ, जिसमें 6 अलग-अलग शहरों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। लायंस ऑफ लुधियाना के तहत सोनिया छाबड़ा खेली, जिन्होंने 4 राऊंड पास करने पर उन्हें लाइंस ऑफ लुधियाना टाइटल से नवाजा गया।हालांकि वह जीत नहीं पाई लेकिन उनका कहना है कि उन्हें शो में काफी कुछ सीखने को मिला है। खासकर हरभजन सिंह के साथ आना गर्व की बात है। इससे पहले वह सुपरस्टार नूंह में भी भाग ले चुकी हैं। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com