Friday, March 14

शहीद सुखदेव थापर अल्पसंख्यक या फिर पिछड़े वर्ग से संबधित होते तो उनकी जन्म स्थली परे नंगे पांव दौड़े आते मुख्यमंत्री : अशोक थापर

लुधियाना (विशाल, अरुण जैन)- शहीद सुख्रदेव थापर मैमोरियल ट्रस्ट ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की अनेदखी के आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री वोट बटोरने व प्रिंट व इलैक्ट्रोनिक्स मीडिया की सुर्खियां बटोरने के लिए खुद को आम आदमी साबित करने के लिए नौटकियां कर कभी आटो चालको की समस्याएं सुनते हैं तो कभी राह चलते वैवाहिक जोड़े को शगुन देकर वाहवाही लूटते है। मगर देश के लिए मर मिटने वाले शहीद सुखदेव थापर की जन्मभूमि को सीधा रास्ता दिलावने की गुहार लेकर मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल से मिलने के लिए उनके पास समय नहीं हैं। उक्त आरोप ट्रस्ट के अध्यक्ष व शहीद सुखदेव के वंशज अशोक थापर ने सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियो की तरफ से पहले से तय तैयार सूची में उनका नाम न शामिल होने की हवाला देकर मुख्यमंत्री से मिलने न देने से ख्रफा होकर लगाए। थापर ने कहा कि   शहीद सुखदेव थापर किसी अल्पसंख्यक समुदाय या फिर पिछड़े वर्ग की जाति से संबधित होते तो मुख्यमंत्री कांग्रेस को मिलने वाले संभावित वोट बैंक को समेटने की खातिर नंगे पांव दौड़ कर उनकी नौघरा स्थित जन्म भूमि के  दर्शन करने आज के लुधियाना दौरे के दौरान पंहुच जाते है और करोड़ों रुपये उनकी चरणछोह प्राप्त यादगार पर खर्चने की घोषणाएं कर जाते। मुख्यमंत्री की तरफ से रैली में शामिल होने जाते समय आटो चालकों सहित अन्य लोगो से मुलाकात करने को राजनितिक स्टंट बताते हुए कहा कि चुनाव की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री खुद को आम आदमी साबित कर कांग्रेस को फिर से सता में लाने के स्वपन देख रहे हैं। शहीदों की अनदेखी करते समय पंजाब पर सतासीन लोग शायद यह भूल गए कि वह शहीदों की कुर्बानियो से मिली आजादी के बदौलत ही सता सुख हासिल कर रहे हैं।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com