Thursday, March 13

बगगा के नेतृत्व में केजरीवाल से मिले 300 आटो चालक

लुधियाना (विशाल, राजीव)-   गुरु नानक देव भवन में आप के संयोजक अरविन्द केजरीवाल के साथ मुलाकात के लिए 300 आटो रिक्शा चालकों का काफिला सोमवार को मदन लाल बगगा के नेतृत्व में सलेम टाबरी स्थित सीनियर सिटीजन होम से रवाना हुआ। गुरु नानक देव भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बगगा के नेतृत्व घंटा घर चौंक आटो युनियन, जालंधर बाईपास चौंक आटो रिक्शा यूनियन, पुरानी सब्जी मंडी आटो यूनियन, हैबोवाल आंटो रिख्शा यूनियन सहित अन्य यूनियनों से संबधित चालक युनियनों के प्रतिनिधियो ने केजरीवाल के समक्ष अपनी मुश्किलों की जानकारी विस्तारपूर्व रखी। केजरीवाल ने राज्य में आप की सरकार बनने पर दिल्ली की तर्ज पर आटो चालकों को दरपेश मुश्किलों के समाधान का भरोसा दिलाया। बगगा ने केजरीवाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि केजरीवाल जो कहते है उसे पूरा कर दिखाते हैं। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com