Friday, May 9

इस्कॉन एवं भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव कमेटी के संयोजकत्व में 19 दिसंबर को भव्य व विशाल श्री कृष्ण बलराम रथयात्रा का आयोजन

  • रथयात्रा के स्थायी सूचना केन्द्र एवं मुख्य कार्यालय का उदघाटन 

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-इस्कॉन एवं भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव कमेटी के संयोजकत्व में 19 दिसंबर को भव्य व विशाल श्री कृष्ण बलराम रथयात्रा का आयोजन हो रहा है। इसी के उपलक्ष्य में रथयात्रा के स्थायी सूचना केन्द्र एवं मुख्य कार्यालय का उदघाटन पार्षद सन्नी भल्ला, इस्कॉन कुरुक्षेत्र अध्यक्ष साक्षी गोपाल दास, इस्कॉन लुधियाना अध्यक्ष नरोत्तम नंद दास, इस्कॉन टैम्पल मैनेजर उपेन्द्र कृष्ण दास ने किया। इस अवसर पर साक्षी गोपाल दास ने कहा कि श्रील प्रभुपाद ने रथयात्राओं के माध्यम से लोगों में कृष्ण भक्ति का प्रचार किया और लोग हाथ में माला झोली लेकर हरे कृष्ण महामंत्र का जाप करने लग पड़े। इस अवसर पर सन्नी भल्ला ने कहा कि रथयात्रा महानगर में धर्म की मशाल लेकर चली है और इसके पीछे लाखों लोग स्वयं चल रहे हैं। रथयात्रा ने अनेकों लोगों का जीवन परिवॢतत किया है। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण एवं बलराम जब विशाल रथ पर विराजमान होते हैं तो उनके दर्शन जीव के लिए अति फलदायी एवं कल्याणकारी होते हैं, क्योंकि श्री कृष्ण बलराम अपने भक्तें पर अकारण कृपा करते हैं। इस अवसर पर कमेटी के चेयरमैन राजेश ढांडा, प्रधान सतीश गुप्ता, महासचिव संजीव सूद बांका, सीनियर उप चेयरमैन राजेश गर्ग, सीनियर उप प्रधान अमित गर्ग, रथ सचिव प्रदीप शर्मा गैबी, अनिल सलूजा एडवोकेट, उप प्रधान विपन सूद काका, सुरिन्द्र नैय्यर बिट्टू, ने कहा कि रथयात्रा के इस दफतर से प्रतिदिन जगन्नाथ सेवकों की भक्तिमयी गतिविधियां आरंभ हो जाएंगीं। बाहर से आने वाले भक्तों के लिए व्यापक स्तर पर प्रबंध किये जाएंगें। इस अवसर पर  बिट्टू गुम्बर ,बसंत कुमार, सोनू अजमानी, सुनील मेहरा, संजय जैन बरनाला, अश्विनी जैन बरनाला, अनिल गारमैंटस के अनिल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, कैलाश लड्ढा, मिंटू शर्मा, विवेक गोयल, नितिन गुप्ता, सोनू गरचा, अमनदीप भनोट, सुधीर भंंडारी, लोकेश सूद, योगेश सचदेवा हैप्पी, विकास गोयल विक्की के संयोजकत्व में समारोह में आये श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया और उन्हें रथयात्रा के व्यापक कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई।  

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com