
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन एन.एस.यू.आई. पंजाब के प्रधान अक्षय शर्मा की ओर से की गई नई नियुक्तियों में बतौर प्रदेश महासचिव काम कर रहे सन्नी चौधरी को लुधियाना शहरी का प्रधान बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है। सन्नी चौधरी ने कहा कि संगठन में वह काफी समय से कार्य करते आ रहे हैं और छात्र वर्ग की समस्याओं को हल करवाने के साथ साथ उन्हें कांग्रेस के साथ जोड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो भी नई जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उसे वह तनदेही से निभाकर संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे।