- मन्दिर के शिष्टमंडल ने जयपुर जाकर की फाइनल इंस्पेक्शन
लुधियाना (संजय मिका )- सिद्ध पीठ महाबली संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर में जल्द ही श्री बालाजी महाराज जी के नए दरबार बनने जा रहे है ।बनने जा रहे दिव्य दरबारों में भगवान श्री इच्छापूर्ण बालाजी महाराज,श्री सालासर जी महाराज,श्री खाटू श्याम जी भगवान,भगवान तिरुपति बालाजी महाराज,श्री मेहन्दीपुर बालाजी जी महाराज व माँ अंजना जी विराजमान होंगे।इसी उपलक्ष्य में प्रधान अमन जैन की अध्यक्षता में एक शिष्टमंडल मंदिर से जयपुर फाइनल इंस्पेक्शन के लिए रवाना हुआ।प्रधान अमन जैन ने इस अवसर पर कहा कि प्रधान स्व.अशोक जैन जी द्वारा इन पवित्र कार्यों को आरम्भ किया गया था और उनका सपना था कि मन्दिर में दिव्य दरबार स्थापित हो और मन्दिर की ख्याति पूरी दुनिया में फैले और उन्होंने ही दिव्य स्वरूपों के लिए जयपुर में संगमरमर के पत्थर को चुना और आर्डर दिया था जिसको आज मन्दिर कमेटी के मुख्य सेवादारों के साथ यहां आज फाइनल किया गया है उन्होंने कहा कि अब जल्द ही मन्दिर में पवित्र दरबार में भगवान जी के दिव्य दरबार विराजित होंगे और दरबार की कार सेवा का कार्य जारी है।सेवक अनुज मदान ने कहा कि प्रेरणा स्तोत्र प्रधान स्व अशोक जैन जी के बताए गए मार्ग का अनुसरण करते हुए मन्दिर का प्रचार और प्रसार ही हमारा प्रथम धर्म कार्य है और इसके लिए सभी भक्तों के सहयोग से मन्दिर को एक दिव्य रूप देने का प्रयास करेंगे।उन्होंने कहा कि मन्दिर में इस पवित्र कार्य के लिए कार सेवा जारी है और भक्त इसमें अपनी आजीविका का कुछ अंश देकर पुण्य के अधिकारी बने यही हमारी सभी भक्तों से विन्रम अपील है।इस अवसर पर मुख्य सेवादार ज्योति गुप्ता,सौरव जैन,अरविंद कुमार ,नरिंदर नधानी,व सन्तान मूर्ति भंडार (जयपुर)के प्रसिद्व मूर्तिकार राज प्रकाश अग्रवाल व उनके सपुत्र हर्ष अग्रवाल आदि उपस्थित थे।