
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- पक्खोवाल रोड स्थित सुपर मैच के दूसरे आउटलेट की शुरुआत के अवसर पर एक आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने पहुंचकर डिपार्टमेंटल स्टोर में मौजूद उत्पादों की गुणवत्ता को जाना। स्टोर पर सभी जरूरी वस्तुएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध है।स्टोर की संचालक नैना सहगल ने ग्रे मार्किट की कमियों के बारे में बताया। नामी कोरियोग्राफर बिंदिया सूद ने ऐसे स्टोरज को शहर की जरूरत बताया।कई ब्लोगरज व महिलाओं ने आउटलेट की ओपनिंग पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। जिस दौरान संचालक द्वारा कई प्रोडक्ट्स को पेश किया गया।इस मौके पर नैना सहगल ने सभी का धन्यवाद किया ओर कहा यहाँ हर तरह की वैरायटी प्रोडक्ट्स मुलेगे जो आपको कही नही मिल सकते।।इस मौके पर राधिका गुप्ता,श्वेता जिंदल,मानसी,रितु मेहता,सिमरन कालरा,आशु खुराना,मोनिका आर्य,समिता वधेरा, सुकृर्ति शर्मा आदि उपस्थित थे।Attachments area