- कहा: शाहदत पाने वाले किसानों के परिवारों को आर्थिक सहायता दे केन्द्र
लुधियाना (विशाल, रिशव )- आजाद समाज पार्टी पंजाब के प्रधान राजीव कुमार लवली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काले खेती कानूनों को वापस लेने संबंधी किए गए ऐलान का स्वागत करने के साथ इसे संघर्षरत किसानों और मजदूरों की जीत बताया है। उन्होंने केंद्र सरकार से इस आंदोलन में शाहदत पाने वाले 700 से अधिक किसानों के परिवारों को आर्थिक मदद देने की भी मांग की है।लुधियाना में पहुंचे राज्यभर के पार्टी नेताओं व वर्करों की बैठक को संबोधित करते हुए, लवली ने कहा कि केंद्र द्वारा खेती कानून वापिस लेने का फैसला चाहे देरी से लिया गया है, लेकिन स्वागत योग्य है। इसके लिए वह किसानों व मजदूरों को बधाई देते हैं। उन्होंने केंद्र से आंदोलन के दौरान शहादत पाने वाले 700 से अधिक किसानों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने की मांग की। उन्होंने कहा कि इसी के साथ ही केंद्र को एमएसपी की गारंटी देने सहित बिजली बिलों को वापिस लेना चाहिए। लवली ने प्रधानमंत्री द्वारा ऐलान के समय पर सवाल करते हुए कहा कि यह सब पांच विधानसभा चुनावों के मद्देनजर लिया गया है। हालांकि किसानों को तब तक अपना मोर्चा नहीं हटाना चाहिए, जब तक इस बाबत संसद से विधेयक पारित नहीं होते। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आजाद समाज पार्टी किसानों के हर फैसले के साथ खड़ी है।