Friday, May 9

साहिब श्री गुरुनानक देव जी महाराज जी दे प्रकाश पूर्व के उपलक्ष्य में शिव वेलफेयर सोसायटी ने लगाया लंगर

लुधियाना (विशाल, रिशव )- लुधियाना के  रेलवे स्टेशन नजदीक शिव वेलफेयर सोसाइटी प्रधान बिट्टू गुम्बर की अध्यक्षता में साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी दे प्रकाश पूर्व के उपलक्ष्य में विशाल लंगर लगाया गया।इस अवसर पर प्रधान बिट्टू गुम्बर ने बताया कि हमारी सोसायटी जो बनी तो थी तकरीबन 14 साल पहले पर हम हर नगर कीर्तन और शोभा यात्रा में पिशले 36 सालों से लंगर लगाते आ रहे। इस अवसर पर विशेष रूप से पहुंचे मुख्य मेहमान अकालगढ़ मार्किट के प्रधान मनप्रीत सिंह बंटी। उन्होंने ने बताया की यह सब प्रधान बिट्टू गुम्बर की मेहनत के सदके है उन्हें ये सेवा करने का मौका मिलता है।उनपर बहुत कृपा है वाहेगुरु जी की उन पर हमेशा बनी रहे जी कृपा। इस अवसर पर खास तौर पर जिला प्रधान हरभजन सिंह डंग,मनप्रीत सिंह मन्ना,पार्षद राजिंदर सिंह बंटी, मनप्रीत सिह, सोसाइटी के प्रधान बिट्टू गुम्बर ने आए सभी मुख्य मेहमानों को सरोपा डालकर स्वागत किया।इस अवसर पर राजू गुम्बर, रजिंदर सिह, सुखपाल सिंह,  बलविंदर सिह पप्पू भी मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com