Friday, May 9

श्री गुरु नानक देव जी को प्रकाषोत्सव की समर्पित धार्मिक समागम का आयोजन

लुधियाना (विशाल, राजीव)- सिटी एन्कलेव धांदरा रोड स्थित गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह जी में साहिब श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश दिहाड़े को समर्पित धार्मिक समागम का आयोजन किया गया । जिस में गुरिंदरपाल सिंह लाल वीर जी का जत्था और स्त्री कीर्तनी जत्थे  व खालसा की फ़ौज के बच्चों की तरफ से ईश्रवरीय गुरबानी का रसभिन्नां कीर्तन करते संगत को वहमों भ्रमों को त्याग षब्द गुरु के लड़ लगने और गुरु नानक साहिब की शिक्षाओं पर चलते अपना जीवन व्यतीत करने के लिए प्रेरित किया गया । मुख्य सेवादार भगविन्दरपाल सिंह गोलडी ने इस समागम में शिरकत करने के लिए मोहल्ला निवासी और आई प्रमुख शख्सियतों का विषेश तौर पर धन्यवाद और सनमानित किया गया । इस मौके पर महिंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, सिमरजीत सिंह, वरिंदर सिंह,विकरमजीत सिंह धालीवाल, हरनेक सिंह धंजल,संदीप आहूजा, यादविंदर सिंह गंभीर, नरिंदर शर्मा, अमरीक सिंह औजला, अमरजीत सिंह सूरी, मोहनजीत सिंह, बरिन्दर सिंह जौली, वरिन्दर गलेरिया, जतिन्द्र पाल सिंह सोबती,भुपिंदर सिंह, गुरशरन सिंह, जसकीरत सिंह, बलवीर कौर, परमजीत कौर, हरबीर कौर, हरभजन कौर, आदि शामिल थे। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com