Saturday, May 10

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्रीय कृषि कानून वापिस लेने की घोषणा एक ऐतिहासिक फैसला: हरकेश मित्तल

लुधियाना (संजय मिका , मदनलाल गुगलानी)- गुरू नानक देव जयंती के पावन पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्रीय कृषि कानून वापिस लेने की घोषणा से पूरे पंजाब में खुशी की लहर है।भाजपा शुरू से किसानो की हितेषी रही है। उक्त शब्द जिला ट्रेड सेल के प्रधान हरकेश मितल ने कृषि कानूनों के रद्द होने की घोषणा उपरांत भारत नगर चौक में आपनी टीम के साथलड्डू बांटते हुए कहे।इस मौके उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक धन्यवाद करते हुए कहा कि आज गुरुपर्व के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा लिया गया ये ऐतिहासिक फैसला पंजाब में बीजेपी की जड़े मजबूत करेगा और 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी पंजाब में सत्ता हासिल कर एक नया अध्याय शुरू करेगी और पंजाब को तरक्की की राह पर ले जायेगी इस अवसर पर नीरू मित्तल,मनोज तायल,आशीष गुप्ता,ऋषि बंसल,.अवनि शर्मा,.मुकेश गौतम,राकेश जैन,रामिंदर सिंह खुराना,राकेश गुप्ता,दीपक भाटिया,राजीव जैन, मोती नारंग हियँ मित्तल विमल हरजाई। आदि मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com