Friday, May 9

श्री जगदीश बजाज सेवा अवार्ड से सम्मानित हुए राकेश बजाज

  • श्री ज्ञान स्थल मंदिर सभा ने राजा का दरबार टीम को समाज सेवा व धर्म प्रचार के लिए किए जा रहे कार्यो के लिए किया सम्मानित

लुधियाना (विशाल, राजीव)-  राजा का दरबार टीम की ओर से किए जा रहे सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार व समाज सेवा के कार्यो के लिए श्री ज्ञान स्थल मंदिर सभा ने राजा का दरबार टीम के प्रमुख सेवादार व पर्यावरण प्रेमी राकेश बजाज को श्री जगदीश बजाज सेवा अवार्ड से सम्मानित किया । श्री ज्ञान स्थल मंदिर सभा  के अध्यक्ष प्रवीण बजाज ने मंदिर सभा के महासचिव रमेश गुंबर,रत्न लाल गर्ग, राज कुमार वर्मा,बिट्टू गुंबर,रमेश गर्ग,सरला चोपड़ा,संतोष वर्मा,वरिन्द्र कुमार,नरेश गोयल,अमृत लाल गर्ग व अन्य सदस्यों की उपस्थिति में राकेश बजाज व राजा के दरबार के अन्य सदस्यों को सम्मानित किया । श्री ज्ञान स्थल मंदिर प्रंबधक कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण बजाज ने कहा कि टीम राजा का दरबार के अध्यक्ष राकेश बजाज व अन्य सदस्य की तरफ से किए जा रहे समाज सेवा,पर्यावरण संरक्षण व धर्म प्रचार के कार्यो की जितनी प्रंशसा की जाए कम है । राकेश बजाज ने श्री ज्ञान स्थल मंदिर सभा के अध्यक्ष प्रवीण बजाज व अन्य सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि स्व. श्री जगदीश बजाज जी के असीम आर्शीवाद व प्रेरणा से टीम राजा का दरबार के सदस्य समाज सेवा व धर्म के प्रचार व प्रसार में अपना योगदान दे रहे है ।  उन्होने कहा कि वह हमेशा की तरह श्री ज्ञान स्थल मंदिर सभा टीम को सहयोग देते रहेंगे । टीम राजा का दरबार के कृष्ण गोगना,हरजिन्द्र सिंह व प्रमोद कपूर ने कहा कि सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार व समाज सेवा के कार्यो के लिए श्री ज्ञान स्थल मंदिर का हमेशा सहयोग रहा है। आर.के जिंदल,रमन मितल,नितिन गुप्ता ने कहा कि टीम राजा के दरबार की ओर से गणपति उत्सव के आयोजन के साथ साथ पर्यावरण की देखभाल के लिए पौधारोपण मुहिम,बच्चों की पढ़ाई, मैडिकल कैंप व अन्य समाज सेवा के कार्य किए जाते है ।
Attachments area

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com