Thursday, March 13

जय माँ सरस्वती वेल्फेयर सोसाइटी ने रमनजीत सिंह लाली को समाज सेवक अवार्ड से किया सम्मानित

  • भाई साहिब दविन्दर सूद जी विशेष तौर पर आशीर्वाद देने पहुचे

लुधियाना (संजय मिंका , मदनलाल) जय माँ सरस्वती वेलफेयर सोसायटी के सभी सदस्यों द्वारा समाज सेवक रमनजीत लाली को समाज सेवक अवार्ड से सम्मानित किया गया ये कार्यक्रम बाब अंबेडकर भवन जालंधर बाईपास में रखा गया जिसमे विशेष तौर पर भाई साहब दविंदर सूद जी आशीर्वाद देने के लिए पधारे पूज्य मां सुषमा शर्मा सुनील शर्मा समाज सेवक विनय धीर दविंदर भारद्वाज राजू मान लवली लेखी विजय टक्कर धार्मिक गायक कुमार संजीव हल्का पूर्वी के विधायक संजय तलवाड़, पार्षद विपन विनायक, पार्षद सुरिंदर अटवाल, मलकीत जनागल गौरव लाली हरबंस सिंह कोलधर वरिंदर कॉफी और भी धार्मिक राजनेनिक्त संस्था ने अपना शुभ आशीर्वाद दिया रमनजीत लाली ने कहा कि मे लोक सेवा के कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहता हु और आगे भी आप सब के आशीर्वाद से सेवा का कार्य करता रहूंगा कुमार संजीव ने आए हुए सभी महान सक्षशीतो का धन्यवाद किया

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com