लुधियाना (विशाल, रिशव )- स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में श्री गुरू नानक देव जी के प्रकाश-उत्सव को बड़ी श्रद्धा भावना और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने े रसभरे शब्द ‘‘सुणी पुकारि द्दातार प्रभ, गुरू नानक जग माह पठाया‘‘ का श्रवण करकेसारे वातावरण को पवित्र कर दिया। बच्चो ने इस अवसर पर जपजी साहिब का पाठ भी किया। इसके साथ ही बच्चो ने श्री गुरू नानक देव जी के जीवन की महत्वपूर्ण शिक्षाओं पर भी प्रकाश डाला। जपजी साहिब जी के पाठ के बाद अरदास की गई और देग भी बाँटी गई। उसके उपरांत गुरू का अटूट लंगर भी बांटा गया। शब्द-कीर्त न करने वाले बच्चों को स्कूल की प्रबंधक कमेटी द्वारा ट्राॅफियाँ देकर भी सम्मानित किया गया।स्कूल के माननीय चेयरपर्स न श्रीमती अविनाश कौर वालिया जी ने सभी बच्चों और अध्यापकों को श्री गुरू नानक देव जी के प्रकाशोत्सव की कोटि-कोटि बधाई दी। साथ ही श्री गुरू नानक देव जी के जीवन की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ हीडायरेक्टर श्री मनदीप सिंह वालिया जी, श्रीमती कमलप्रीत कौर जी और प्रिंसीपल श्री अनिल कुमार शर्मा जी ने भी समागम में भाग लेकर प्रभु का नाम सिमरन किया और साथ ही सभी बच्चों को हिंसा, अधर्म, काम, क्रोध और लोभ जैसी बुराईयों से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया।
Related Posts
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
श्री शिव शक्ति मंदिर में देवशयनी एकादशी के उपलक्षय में श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य संकीर्तन का किया गया आयोजन