Friday, May 9

लुधियाना में एनएसयूआइ ने एक शाम नेहरु जी के नाम करवाए गए, युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- लुधियाना में नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया की और से एक शाम नेहरू जी के नाम कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष अवि वर्मा की अगुआई में शिवा जी नगर स्थित शाम पैलेस में किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से पंजाब अध्यक्ष अक्षय शर्मा, पंजाब रिचार्ज गौरव तुशीर, विधायक सुरिंदर डावर, मानिक डावर, सीनियर डिप्टी मेहर शाम सुंदर मल्होत्रा,जिला प्रधान अश्वनी शर्मा,विपन अरोड़ा पहुंचे। कार्यक्रम में कई युवाओं को नियुक्ति पत्र भी दिए गए। इस कार्यक्रम में ईस्ट हल्के से (एनएसयूआइ) के जनरल सेक्रेटरी दलजीत सिंह हीरा अपने सैकड़ों साथियों समेत पहुंचे।पंजाब अध्यक्ष अक्षय शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम युवाओं में जोश भरने के लिए आयोजित किया गया। क्योंकि आने वाले चुनाव में पार्टी को मजबूती देने के लिए युवाओं का अहम रोल होगा। इस अवसर पर रिंकल बिरला, दलजीत सिंह हीरा, राघव वर्मा, बॉबी चौहान, कपिल, भूपिंदर, दीप, पारस, नरेंद्र चौहान, दीपक बांसल, लकी, शेकी, कपिल चौधरी, मोंटी, विनय, शिवम वर्मा, राहुल, चेतन, यश, प्रिंस, विशाल, हैपी, देव, कृष्णा, परमजीत, राहुल, सिकंदर, तरुण पंडित, सुमित वर्मा, पारस भगत आदि मौजूद थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com