Friday, May 9

गुंबर परिवार ने हवन यज्ञ के साथ सर्व कल्याण की कामना की

लुधियाना (विशाल,मदनलाल गुगलानी) – सर्व कल्याण की कामना करते हुए गुंबर परिवार द्वारा न्यू मॉडल टाउन स्थित सनातन धर्म मंदिर में विशाल हवन यज्ञ करवाया गया। जहां बिट्टू गुंबर, अंजलि गुंबर और अन्य ने पंडित रविनंदन शास्त्री की उपस्थिति में आहुति डालकर सबके भले की कामना की।इस अवसर पर शिव वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान बिट्टू गुंबर ने कहा कि हवन यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है और उनके द्वारा समय-समय पर समाज सेवा के कार्यों के जरिए समाज के प्रति अपना फर्ज निभाने का प्रयास किया जाता है। गुंबर ने कहा कि आज के हवन यज्ञ के जरिए सर्व कल्याण के हेतु कामना की गई है, ताकि हर कोई अच्छी मन कामना के साथ अच्छा फल प्राप्त करे।इस दौरान अन्य के अलावा, कमलेश शास्त्री, रिंकू कोचर, मीनू मल्होत्रा, किशोरी लाल बहल ल, हरि ओम कोचर, राकेश खुराना, महेंद्र बठला, कमल कपूर, सुभाष भाटिया, भुपेंद्र मेहता, राम कृष्ण शर्मा, आशा कुकरेजा और स्त्री सभा के सदस्य भी शामिल रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com