लुधियाना (विशाल, रिशव )- लोक हित एजुकेशन सेवा सोसाइटी (रजि.)अंतर्गत वाल्मीकि सेवक संघ (रजि.), प्रभु रत्नाकर सेना परिवार द्वारा 19 नवम्बर 2021 को भगवान वाल्मीकि लव कुश विजय दिवस विशेष समागम पावन सत्संग, शस्त्रपूजा एवं प्रचार फेरी(शोभा यात्रा)का आयोजन करवाया जा रहा है जिस के उपलक्ष्य स्थानीय सर्कट हाउस में विशेष समागम के प्रचार प्रसार के लिए प्रचार सामग्री जारी की गई इस मौके पर आयोजक बी के टांक ने बताया की पावन आदि नित्यनेम का पाठ कर्मज्ञ जसवीर शंबूक जी करेंगे । भगवान वाल्मीकि जी भजनों का गुणगान कोमीगायक बलविंदर रसीला, नन्ही परी राशि सलीम , कोमीगायक हैप्पी सहोता जी करेंगे उन्होंने बताया कि इस समागम में धार्मिक संत, एवं सामाजिकराजनितक नेतागण आदि शामिल होंगे । समागम में पावन सत्संग के बाद प्रचार फेरी (शोभा यात्रा) जिसमें भव्य झांकियां, बैंड नगाड़ों के साथ इलाके के विभिन्न विभिन्न जगहों से गुजरते हुए प्रभु रत्नाकर चौक, गोपाल नगर हैबोवाल में सम्पन होगी।प्रैस वार्ता में वीर विकी सहोता (अध्यक्ष वी एस एस पंजाब), वीर बी के टांक चेयरमैन (L.H.E.S.S.) पंजाब लीगल सेल से दीपक भुमबक जी, ऐडवोकेट जिम्मी जॉनसन, वीर विकी हंस, वीर संजय खटक, वीर सोनू सुनियारा, वीर बलविंदर सैनी, वीर मनु गुहेर, वीर सेठी चौहान, वीर विक्की महरोलिया, वीर सावन धींगान, वीर गुरदास कैड़ा, वीर बलिंद्र जमालपुर व अन्य मौजूद रहे।
Previous Articleगुंबर परिवार ने हवन यज्ञ के साथ सर्व कल्याण की कामना की