- शिवसेना बाला साहेब ठाकरे द्वारा भाजपा जिला मुख्यालय के बाहर रोष प्रदर्शन,फूंका कंगना व् जेपी नड्डा का पुतला
- कंगना रनौत पर देशद्रोह व् भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा पर साजिश रचने की धाराओं तहत मुकदमा दर्ज करने को पुलिस को सौंपी शिकायत
लुधियाना (विशाल, रिशव )- बीते दिनों फिल्मी अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा 1947 में मिली आजादी को भीख बताने व् 2014 में मोदी सरकार बनने को आजादी बताने वाले बयान के खिलाफ शिव सेना बाला साहेब ठाकरे टीम द्वारा भाजपा मुख्यालय के समक्ष रोष धरना लगा एवं रोष प्रदर्शन कर कंगना रनौत व् भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा का पुतला फूंका गया।शिव सेना बाला साहेब ठाकरे के सीनियर उप प्रमुख रजिंदर बिल्ला,बॉबी मित्तल,प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा,सरपरस्त अमर टक्कर,ट्रांसपोर्ट सेना प्रमुख मनोज टिंकू,संगठन मंत्री चन्द्र कालड़ा,उपाध्यक्ष मनी शेरा,युवा सेना के राज्य महासचिव गौतम सूद,उपाध्यक्ष विपुल कुमार,सचिव दीपक अरोड़ा,भवानी सेना की प्रदेश सचिव हरप्रीत कौर के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में एकत्रित हुए शिवसैनिकों द्वारा फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत व् भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।शिवसेना नेताओं रजिंदर बिल्ला,चन्द्रकान्त चड्ढा,मनोज टिंकू व् मनी शेरा ने भाजपा के इशारों पर आए दिन विवाद भरे बयान देने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत के आजादी को भीख बताने वाले बयान पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चापलूसी के नशे में चकनाचूर हो चुकी अभिनेत्री ने ऐसा बयान देकर अपनी बिगड़ी हुई मानसिकता एवं मोदी की अंध भक्त होने का प्रमाण देते हुए देश को आजाद करवाने के लिए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले महान शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत को कलंकित करने का दुस्साहस किया है जिसे भारत वासी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कर सकते।अमर टक्कर,बॉबी मित्तल, चन्द्र कालड़ा,गौतम सूद व् दीपक अरोड़ा ने कहा कि अभिनेत्री कंगना रनौत के शर्मनाक बयान के बाद अभी तक भाजपा द्वारा प्रतिक्रिया न देना इस बात को साफ जाहिर कर रहा है कि भाजपा के इशारों पर ही उक्त अभिनेत्री ऐसे बयान देकर देश के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर रही है।शिवसेना नेताओं ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सही मायने में प्रधानमंत्री मोदी की अंध भक्ति में बयान देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कंगना रनौत को भीख रूपी सुरक्षा व पद्मश्री जैसे राष्ट्रीय सम्मान दिए गए जिसकी वह किसी भी कीमत पर हकदार नहीं है।प्रदर्शन के दौरान शिवसेना नेताओं ने एसीपी सेंट्रल हरसिमरत सिंह को कंगना रनौत पर देशद्रोह व् भाजपा के राष्ट्रीय प्रमुख जे.पी नड्डा पर मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर शिकायत सौंपी।शिवसैनिकों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि कंगना रनौत व् भाजपा नेतृत्व पर मुकदमा दर्ज करवाने को लेकर शिव सेना बाला साहेब ठाकरे पूरे राज्य में आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी।इस अवसर पर जिला इकाई से जिला प्रमुख रजिंदर भाटिया,उप प्रमुख राकेश देम,युवा विंग जिला अध्यक्ष कुणाल सूद,उप प्रमुख अखिल कक्कड़,राजेश हैप्पी,वरुण खन्ना,जॉनी मेहरा,गौतम चड्ढा,कृष्ण लाल देम,दविंदर वर्मा,सुरेश कुमार,लक्की कुमार,अजय गुगलानी,विनय कुमार,साहिल बेदी,अंकुश मरवाहा,सोहम सूद,पलाश खन्ना,प्रदीप मरवाहा,रोहित सेठी,आनंद प्रकाश आदि उपस्थित थे।