Saturday, May 10

नियमों की पालना ही जीवन का मुख्य अर्थ है

  • बिना सुरक्षा तथा नियमों से सब कुछ व्यर्थ है:योगेश हांडा

लुधियाना (संजय मिंका ) जिला यूथ कांग्रेस लुधियाना शहरी की तरफ से जिलाध्यक्ष योगेश हांडा की अध्यक्षता में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस को नो चालान डे के रूप में मनाया गया.इस मौके पर यूथ कार्यकर्ताओं की ओर से उन लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक किया गया तथा उन्हें शपथ दिलाई गई कि वह रोड पर चलते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे वही उन लोगों को बैच लगाकर व गुलाब के फूल दे कर सम्मानित किया गया.इस मौके पर जिलाध्यक्ष योगेश हांडा ने कहा कि ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वडिंग व पंजाब यूथ कांग्रेस प्रधान बरिंदर सिंह ढिल्लों के दिशा निर्देश अनुसार आज पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्मदिवस को नो चालान दिवस के रूप में मनाया गया है इस अभियान का उद्देश्य लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक करना है क्योंकि ट्रेफिक मेमो का सही ढंग से पालन ना करने के कारण रोड पर दुर्घटनाएं होती हैं तथा कई लोग असमय मृत्यु का शिकार हो जाते हैं हांडा ने कहा कि अगर हम ट्रैफ़िक नियमों का सही ढंग से पालन करें तो दुर्घटना पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकता है | इस अवसर पर A.D.C.P ट्रैफ़िक संदीप शर्मा, ट्रैफ़िक ज़ोनल इंचार्ज नरिंदर सिंह,विधानसभा उतरी के अध्यक्ष कमल सिक्का,विधानसभा आत्म नगर के अध्यक्ष मनराज ठुकराल,विधानसभा सैंट्रल के अध्यक्ष अवी मल्हौत्रा,विधानसभा पश्चिमी के अध्यक्ष चैरी आहलूवालिया, विधानसभा साउथ के अध्यक्ष गोपी बैंस,विधानसभा पूर्वी के अध्यक्ष लखविन्द्र चौधरी, जिला महासचिव आकाश तिवाड़ी,सिमु रैना,बारू घई,लवी सिंह,समर अरोड़ा,रुपम डुनेजा,गौतम यादव,निखिल गाबा,गिन्नी वालिया,हैपी राहत,गुरांश शर्मा,सोनी गरेवाल,अजित,राहुल चढ़ा,सुनील

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com