Friday, May 9

एनजीओ आस एहसास व सांझ पुलिस कमिश्नरेट ने मनाया बाल दिवस

  • करीब 120 बच्चों ने लिया स्पोर्ट्स कार्निवल 2021 में हिस्सा

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- :एनजीओ आस एहसास और सांझ पुलिस कमिश्नरेट द्वारा बाल दिवस के अवसर पर एस स्पोर्ट्स एकेडमी के सहयोग से स्पोर्ट्स कार्निवल-2021 मनाया गया।इस दौरान कई 120 बच्चों ने क्रिकेट, टेनिस, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स जैसी कई गतिविधियों में हिस्सा लिया। स्पोर्ट्स कार्निवल का उद्घाटन मुख्य अतिथि एडीसीपी डॉ प्रज्ञा जैन द्वारा किया गया था। जिसने विशेष अतिथि राजकुमार चौधरी एसीपी,।गेस्ट ऑफ ऑनर असिस्टेंट स्टेट कोऑर्डिनेटर  स्वतन्त्र करीर व सीडब्ल्यूसी मैंबर  गुनजीत रुचि बावा थे।समारोह का सफलतापूर्वक प्रबंधन आस एहसास की ज्वाइंट सेक्रेटरी  जिनी सिंह,  डोली बहल, अंजु वर्मा, सिप्पी भसीन, श्रुति  नन्दा, मिसेज साधना सिंह, एस स्पोर्ट्स अकेडमी से विक्रम सिंह,  कृतिका ने किया था। जिसके लिए  नीतू चंडोक व आस एहसास की कन्वीनर मिसेज भावना गुप्ता का विशेष धन्यवाद।इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को मेडल व विजेताओं को स्वेटर दिए गए।इस स्पोर्ट्स कार्निवल का मुख्य उद्देश्य बच्चों के मध्य आउटडोर गतिविधियों को बढ़ावा देना था, ताकि उनको मानसिक व शारिरिक तौर पर फिट किया जा सके।सीडब्यूसी मेंबर मिसेज गुनजीत रुचि बावा ने कहा कि हम हमेशा से बच्चों के लिए अच्छा वातावरण विकसित करने के लिए अग्रसर रहे हैं।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com