Saturday, May 10

एनजीओ ग्रीन पंजाब ऑर्गेनाइजेशन बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस,डीसी वरिंदर कुमार शर्मा ने बच्चों बांटे उपहार

लुधियाना (विशाल,अरुण जैन)- समाज सेवा के कार्यों में अग्रसर रहने वाली एनजीओ ग्रीन पंजाब ऑर्गेनाइजेशन की ओर से बाल दिवस को स्थानीय बाल घर रेड क्रॉस भवन में बच्चों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर लुधियाना वरिंदर कुमार शर्मा मुख्य अतिथि थे। जिन्होंने बच्चों को उपहार बांटे व इस दिन की शुभकामनाएं भी दीं।पत्रकारों से बातचीत में डिप्टी कमिश्नर ने एनजीओ ग्रीन पंजाब ऑर्गेनाइजेशन द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने ऐसी संस्थाओं को समाज की जरूरत बताया। वहीं पर, बच्चों को बाल दिवस की बधाई देते हुए डिप्टी कमिश्नर ने उनके अच्छे भविष्य की कामना की।संस्था की ओर से खुशबू बांसल ने बताया कि उनके द्वारा बाल दिवस को बच्चों के साथ मनाकर बहुत खुशी महसूस हो रही है, इस दौरान संस्था द्वारा बच्चों को उपहार व स्वीट्स बांटने सहित उनके साथ म्यूजिकल चेयर गेम्स भी खेली गईं व गेम्ज़ में आगे रहने वाले बच्चों को गिफ़्ट ईनाम भी दिए गए.इस अवसर पर अन्य के अलावा, रेड क्रॉस के सचिव बलबीर चन्द, संस्था की ओर से खुशबू बांसल,सुदीक्षा ढल्ल, समिष्टि बांसल, विवेक ढल्ल, पुनीत बांसल, पूनम बांसल, कमलजीत कौर वार्डन बालघर रेड क्रॉस भी मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com