Saturday, May 10

स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल ,बच्चों के प्यारे चाचा नेहरू का जन्म दिन मनाया

लुधियाना (विशाल,अरुण जैन)-स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में पंडित जवाहर लाल नेहरु जी को याद करते हुए उनके जन्मदिवस के अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने उनका जन्म दिवस बहुत ही हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया। बच्चों में आज के दिन एक विशेष प्रकार का जोश था । प्रथमिक कक्षाओं में से कुछ विद्यार्थी चाचा नेहरू का रूप धारण कर उनके जैसे परिधान पहन कर उनकी याद दिला रहे थे । विद्यार्थियों ने चाचा नेहरू के जीवन से संबंधित अनेक कविताएँ एवं उनके जीवन की घटनाओं को सुनाया । कक्षा के-1 , के-2, के-3 के बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी । उन्हें कोरोना से विशेष सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखते हुए पिकनिक हेतु पार्क में ले ज़ाया गया । जहां बच्चों ने डांस करते हुए और गीत गाते हुए सबका मनोरंजन किया । बंज़ी जंपिक और टैटू शॉप बच्चों के आकर्षण का केन्द्र थे । मोबाइल की सहायता से बच्चों को फ़ोटोग्राफ़ी भी सिखाई गई ।स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने विविध प्रकार के व्यंजनों का भी आनंद लिया । इस अवसर पर स्कूल की चेयर पर्सन श्रीमती अविनाश कौर वालिया जी ने सभी बच्चों को पं. जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन की बधाई दी और बच्चों के द्वारा प्रकट गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के बच्चे कल के नेता वाली बात आज सही प्रतीत हो रही है । आज जो कुछ विद्यार्थी सीख रहे हैं वही कल देश और समाज को देंगे । स्कूल के डायरेक्टर श्री मंदीप सिंह वालिया, श्रीमती कमल प्रीत कौर तथा स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार शर्मा जी ने विद्यार्थियों के उत्तम भविष्य की कामना करते हुए कहा कि- चाचा जी भारत देश के महान नेता थे , हमें चाहिए कि उनके जीवन के प्रेरक प्रसंगों से शिक्षा लें।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com